दिल्ली सरकार बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 12:45 IST2021-10-20T12:45:31+5:302021-10-20T12:45:31+5:30

Delhi government will give compensation at the rate of Rs 50,000 per hectare to farmers affected by unseasonal rains. | दिल्ली सरकार बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी

दिल्ली सरकार बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को पहुंची क्षति के लिए दिल्ली सरकार ने प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की दर से मुआवजा देने का आदेश दिया है।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्व अधिकारी बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वेक्षण कर रहे हैं और यह काम दो सप्ताह के भीतर पूरा हो जाएगा। दो महीने के भीतर ही, प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और पूर्व में भी उसने किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government will give compensation at the rate of Rs 50,000 per hectare to farmers affected by unseasonal rains.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे