दिल्ली सरकार ने धूल नियंत्रण उपायों के स्व-मूल्यांकन के लिए वेब पोर्टल शुरू किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:25 IST2021-10-07T17:25:35+5:302021-10-07T17:25:35+5:30

Delhi government launches web portal for self-assessment of dust control measures | दिल्ली सरकार ने धूल नियंत्रण उपायों के स्व-मूल्यांकन के लिए वेब पोर्टल शुरू किया

दिल्ली सरकार ने धूल नियंत्रण उपायों के स्व-मूल्यांकन के लिए वेब पोर्टल शुरू किया

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में निर्माण और निर्मित स्थानों की तोड़फोड़ वाले स्थलों पर धूल नियंत्रण के दिशानिर्देशों के अनुपालन की स्व-निगरानी के लिए बृहस्पतिवार को एक वेब पोर्टल शुरू किया।

राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को धूल रोधी अभियान भी शुरू किया जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

मंत्री ने कहा, “सभी निर्माण स्थलों की वहां जाकर निगरानी करना मुश्किल है.. हम ऐसी सभी साइटों को इस वेब पोर्टल पर लाने का प्रयास करेंगे। परियोजना के प्रस्तावकों को धूल नियंत्रण मानदंडों के अपने अनुपालन का स्व-ऑडिट करना होगा और पखवाड़े के आधार पर पोर्टल पर एक स्व-घोषणा अपलोड करनी होगी।”

केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पहले दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में परियोजना प्रस्तावकों द्वारा धूल कम करने के उपायों के अनुपालन की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन तंत्र विकसित करने को कहा था।

सभी परियोजना प्रस्तावकों के लिए जरूरी है कि वह वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। राय ने कहा कि परियोजना के प्रस्तावकों को उनके स्व-मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। अंक के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पोर्टल के माध्यम से ही नोटिस दिया जाएगा।

जुर्माना लगने पर पोर्टल के माध्यम से राशि जमा कराने का भी प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि सरकार अगले हफ्ते से निर्माण और विध्वंस में लगी सभी सरकारी और निजी एजेंसियों को इस संबंध में प्रशिक्षण देगी।

प्रशिक्षण अक्टूबर अंत तक पूरा हो जाएगा और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) एक नवंबर से वेब पोर्टल के माध्यम से निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण दिशानिर्देशों के अनुपालन की निगरानी शुरू कर देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government launches web portal for self-assessment of dust control measures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे