दिल्ली सरकार ने गूगल के साथ मिलाया हाथ, सवारियों को बसों की पल पल की जानकारी मिल सकेगी

By भाषा | Published: July 15, 2021 01:26 AM2021-07-15T01:26:21+5:302021-07-15T01:26:21+5:30

Delhi government joins hands with Google, passengers will be able to get information about buses moment by moment | दिल्ली सरकार ने गूगल के साथ मिलाया हाथ, सवारियों को बसों की पल पल की जानकारी मिल सकेगी

दिल्ली सरकार ने गूगल के साथ मिलाया हाथ, सवारियों को बसों की पल पल की जानकारी मिल सकेगी

नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली सरकार ने यात्रियों को बसों के बारे में वास्तविक समय की जानकारी देने और राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को लोगों के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए गूगल के साथ बुधवार को हाथ मिलाया।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि गूगल मैप्स के साथ इस साझेदारी के साथ, दिल्ली उन वैश्विक शहरों की सूची में शामिल हो गई है जो सार्वजनिक परिवहन के बारे में निर्बाध, वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करते हैं।

एक बार परियोजना शुरू हो जाने के बाद, दिल्ली की बसों से संबंधी सूचनाएं सवारियों को मिलेंगी। यात्री को सभी मार्गों और बस स्टॉप, सभी बसों के आगमन और प्रस्थान समय की जानकारी मिलेगी। उन्हें बस नंबरों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

एक बयान में गहलोत के हवाले से कहा गया है कि बस के देर से आने की भी जानकारी दी जाएगी, जिससे प्रतीक्षा समय में कटौती होगी और बस स्टॉप पर भीड़ कम होगी और सार्वजनिक बसों की जवाबदेही बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government joins hands with Google, passengers will be able to get information about buses moment by moment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे