रेस्त्रांओं और बाजारों में लोगों के नमूने लेने पर विचार कर रही है दिल्ली सरकार: सूत्र

By भाषा | Published: November 3, 2020 09:24 PM2020-11-03T21:24:06+5:302020-11-03T21:24:06+5:30

Delhi government is considering taking samples of people in restaurants and markets: sources | रेस्त्रांओं और बाजारों में लोगों के नमूने लेने पर विचार कर रही है दिल्ली सरकार: सूत्र

रेस्त्रांओं और बाजारों में लोगों के नमूने लेने पर विचार कर रही है दिल्ली सरकार: सूत्र

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली सरकार बीते कुछ दिन के दौरान कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर अपने निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने के लिये रेस्त्रांओं, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद लोगों के नमूने एकत्रित करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई थी।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान रेस्त्रांओं, बाजारों और नाई की दुकानों जैसे संवेदनशील स्थानों पर लक्षित आरटी-पीसीआर जांच करने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा एहतियाती तौर पर बिस्तरों, आईसीयू और वेंटिलेटर समेत चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने का भी फैसला लिया गया था।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने कहा कि लक्षित जांच के तहत ऐसे क्षेत्रों में रेस्तरां या बाजारों में नियमित अंतराल पर नमूने एकत्र किए जाते हैं, जहां अधिक मामले सामने आ रहे हों या उन स्थानों पर सुरक्षा नियमों का ठीक ढंग से पालन न किया जा रहा हो।

सूत्र ने कहा कि अभी तक ऐसे निर्देश नहीं दिए गए हैं, लेकिन हो सकता है कि जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएं।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4,001 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 11 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। पिछले सप्ताह दिल्ली में कई दिन कोविड-19 के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए।

Web Title: Delhi government is considering taking samples of people in restaurants and markets: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे