दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर सालाना प्रति छात्र खर्च में बढ़ोतरी की: आर्थिक सर्वेक्षण

By भाषा | Published: March 8, 2021 09:02 PM2021-03-08T21:02:30+5:302021-03-08T21:02:30+5:30

Delhi government increases per-pupil spending on education annually: Economic Survey | दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर सालाना प्रति छात्र खर्च में बढ़ोतरी की: आर्थिक सर्वेक्षण

दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर सालाना प्रति छात्र खर्च में बढ़ोतरी की: आर्थिक सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, आठ मार्च दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर 2016-17 में सालाना प्रति छात्र खर्च 50,812 रुपये को बढ़ाकर 2020-21 में 78,082 रुपये कर दिया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 5,691 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं जिसमें 44.76 लाख छात्र हैं।

दिल्ली सरकार के सरकारी और सरकारी मदद प्राप्त 1230 स्कूल हैं। दिल्ली में चल रहे कुल स्कूलों इनकी हिस्सेदारी 21.61 प्रतिशत है। वहीं, कुल स्कूलों के हिसाब से सरकारी और सरकारी मदद प्राप्त स्कूलों में दाखिले की हिस्सेदारी 37.18 प्रतिशत थी।

खेल, कला और संस्कृति समेत शिक्षा पर खर्च 2014-15 में 6,555 करोड़ रुपये था जो 2020-21 में 15,102 करोड़ रुपये हो गया।

दिल्ली सरकार के कुल बजट में शिक्षा पर खर्च की हिस्सेदारी 2014-15 में 21 प्रतिशत थी जो 2020-21 में 23 प्रतिशत हो गयी।

भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य बजट विश्लेषण रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 में सभी राज्यों के बीच दिल्ली सरकार का शिक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन 23.2 प्रतिशत था।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘दिल्ली में प्रति साल प्रति छात्र पर खर्च को सरकार ने 2020-21 में 78,082 रुपये कर दिया जो कि 2016-17 में 50,812 रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government increases per-pupil spending on education annually: Economic Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे