कोविड-19 के उपचार के लिए दिल्ली में बन रहा 'प्लाज्मा बैंक', सीएम केजरीवाल ने की प्लाज्मा दान करने की अपील

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 29, 2020 12:39 PM2020-06-29T12:39:16+5:302020-06-29T12:43:54+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त प्लाज्मा थेरेपी से लोगों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन इसका डोनर खोज पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा ये बैंक प्लाज्मा के जरूरतमंदों की मदद करेगा।

Delhi government has decided to start a 'Plasma Bank' in Delhi for treatment of COVID19 patients | कोविड-19 के उपचार के लिए दिल्ली में बन रहा 'प्लाज्मा बैंक', सीएम केजरीवाल ने की प्लाज्मा दान करने की अपील

कोविड-19 के मरीज़ों के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज्मा बैंक (प्रतीकात्मक चित्र)

Highlights यह प्लाज्मा बैंक अगले दो दिनों में काम करना शुरू कर देगा। इसे दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ बिलरी साइंसेज में स्थापित किया जाएगा।

आइसीएमआरसे मंजूरी मिलने के बाद देश में कई अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी से मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी मुसीबित संक्रमण से ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा मिलने में हो रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीज़ों के उपचार के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त प्लाज्मा थेरेपी से लोगों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन इसका डोनर खोज पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा ये बैंक प्लाज्मा के जरूरतमंदों की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्लाज्मा बैंक अगले दो दिनों में काम करना शुरू कर देगा। इसे दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ बिलरी साइंसेज में स्थापित किया जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा दिल्ली में प्लाज़्मा बैंक का निर्माण किया जाएगा। ये देश का ये पहला प्लाज़्मा बैंक होगा। कोरोना से ठीक हुए लोगो से हम अपील करते है की आपको लोगों की जान बचाने का मौका मिल रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें। साथ ही कहा है कि उन्हीं जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया जाएगा जिनके पास डॉक्टर का अनुशंसा पत्र होगा। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल 83077 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 27 हजार मामले एक्टिव हैं, जबकि अबतक राजधानी में 2623 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Delhi government has decided to start a 'Plasma Bank' in Delhi for treatment of COVID19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे