Odd-Even स्कीम के दौरान दिल्ली सरकार ने बदला ऑफिस का समय, जानें क्या है नई Timing

By भाषा | Published: November 2, 2019 10:37 AM2019-11-02T10:37:49+5:302019-11-02T10:37:49+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कार्यालयों का समय आगे -पीछे करने का यह पहला परीक्षण है। निजी कार्यालय इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन अगली बार हम निजी कार्यालयों पर भी इसे लागू करने पर विचार करेंगे।’’

Delhi government changes timings for government offices during odd-even scheme | Odd-Even स्कीम के दौरान दिल्ली सरकार ने बदला ऑफिस का समय, जानें क्या है नई Timing

Odd-Even स्कीम के दौरान दिल्ली सरकार ने बदला ऑफिस का समय, जानें क्या है नई Timing

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में निजी कार्यालय सरकार के इस आदेश के अंतर्गत नहीं आएंगे।

दिल्ली सरकार ने सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ और प्रदूषण घटाने पर केंद्रित 12 दिन की सम-विषम योजना के दौरान अपने कार्यालयों का समय आगे-पीछे करने का शुक्रवार को निर्णय लिया। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में निजी कार्यालय सरकार के इस आदेश के अंतर्गत नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कार्यालयों का समय आगे -पीछे करने का यह पहला परीक्षण है। निजी कार्यालय इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन अगली बार हम निजी कार्यालयों पर भी इसे लागू करने पर विचार करेंगे।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औसतन करीब 75 फीसदी सरकारी कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे खुलते हैं और शाम छह बजे बंद हो जाते हैं जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बाकी कार्यालय सुबह नौ बजे खुलते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार कुल 42 सरकारी कार्यालयों का समय आगे पीछे कर दिया गया है, 21 सरकारी कार्यालय सुबह साढ़े दस बजे खुलेंगे और सात बजे बंद होंगे जबकि बाकी सुबह साढ़े नौ बजे खुलेंगे और छह बजे बंद होंगे। इस सरकारी आदेश के अनुसार नयी समय सारिणी चार से 15 नवंबर के बीच सम-विषम योजना के दौरान लागू रहेगी।

दिल्ली नगर निगम, परिवहन, शिक्षा निदेशालय, उच्च शिक्षा, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, राज्य चुनाव आयोग, सूचना एवं प्रचार, आबकारी एवं शहरी विकास जैसे विभाग सुबह साढ़े दस बजे खुलेंगे। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ वायु प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार का एक दूसरा कदम। आईटीओ, सिविल लाइंस के कार्यालयों के समय को चार नवंबर से 15 नवंबर के बीच सम-विषम योजना के दौरान आगे पीछे कर दिया गया है।’’ इस साल सितंबर में केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली कार्यालयों के समय को आगे -पीछे करने के उनके सुझाव को लागू करेगी।

Web Title: Delhi government changes timings for government offices during odd-even scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे