दिल्ली में भीषण हादसा: रानी झाँसी रोड स्थित एक घर में लगी आग, 32 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2019 08:12 AM2019-12-08T08:12:17+5:302019-12-08T09:18:16+5:30

फायर ब्रिगेड के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से घर में मौजूद 11 लोगों को सकुशल घर से बाहर निकाला है।

Delhi: Fire broke out at a house in Anaj Mandi, Rani Jhansi Road in the early morning hours today, 11 people rescued so far; 15 fire tenders present at the spot | दिल्ली में भीषण हादसा: रानी झाँसी रोड स्थित एक घर में लगी आग, 32 लोगों की मौत

दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी के पास एक घर में लगी आग।

Highlightsघटना के समय घर मौजूद थे दर्जनों लोग।फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लगने की घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना में 32 लोग मारे गए हैं।

फायर स्टेशन के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि मौके पर फायर स्टेशन के कई अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
 

Web Title: Delhi: Fire broke out at a house in Anaj Mandi, Rani Jhansi Road in the early morning hours today, 11 people rescued so far; 15 fire tenders present at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे