दिल्लीः बवाना की थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

By अनिल शर्मा | Published: May 19, 2022 01:32 PM2022-05-19T13:32:46+5:302022-05-19T13:52:12+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक जिस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगी है वहां थिनर बनाया जाता है। आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।

Delhi Fire breaks out in a manufacturing unit in Bawana Industrial Area 17 fire tenders rushed to the site | दिल्लीः बवाना की थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

दिल्लीः बवाना की थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

Highlightsबताया जा रहा है कि थिनर की फैक्ट्री में आग लगी हैदमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं

दिल्लीःदिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगी है वहां थिनर बनाया जाता है। आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में दिल्ली में आए दिन कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रोहिणी अदालत की दूसरी मंजिल पर न्यायाधीशों के कक्ष के पास आग लग गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा ''दूसरी मंजिल पर रोहिणी अदालत के कक्ष संख्या 210 में आग लगने की सूचना लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके के निकट एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को आग लग गई थी।

वहीं करीब हफ्ते भर पहले दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के करीब एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसें 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। मुंडका की एक इमारत में लगी भीषण आग के बाद कर्तव्य के निर्वहन में ढिलाई बरतने के आरोप में नरेला जोन के तीन अधिकारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार नरेला अंचल के लाइसेंस निरीक्षक संदीप कौशिक, सामान्य शाखा के अनुभाग अधिकारी एस के शर्मा और गृह कर विभाग के अनुभाग अधिकारी बीआर मीणा को निलंबित कर दिया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह एकीकृत एमसीडी के तत्कालीन नजफगढ़ जोन के सामान्य शाखा, गृह कर विभाग और तत्कालीन भवन विभाग के अधिकारियों की ओर से ढिलाई प्रतीत होती है।

 

Web Title: Delhi Fire breaks out in a manufacturing unit in Bawana Industrial Area 17 fire tenders rushed to the site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे