दिल्ली आबकारी नीति मामला: ईडी ने फार्मा कंपनी के प्रमुख समेत दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: November 10, 2022 10:14 AM2022-11-10T10:14:49+5:302022-11-10T10:17:18+5:30

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय में उनसे दिन भर की पूछताछ के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

Delhi Excise Policy Case ED arrests two businessmen including the head of the pharma company | दिल्ली आबकारी नीति मामला: ईडी ने फार्मा कंपनी के प्रमुख समेत दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली आबकारी नीति मामला: ईडी ने फार्मा कंपनी के प्रमुख समेत दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार

Highlightsगिरफ्तार किए गए व्यापारियों में से एक फार्मा कंपनी के प्रमुख हैं। व्यवसायियों की पहचान शरथ चंद्र रेड्डी और बिनॉय बाबू के रूप में की गई है। मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों से पूछताछ की।

नई दिल्लीःप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक फार्मा कंपनी के प्रमुख हैं। व्यवसायियों की पहचान शरथ चंद्र रेड्डी और बिनॉय बाबू के रूप में की गई है। 

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय में उनसे दिन भर की पूछताछ के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। व्यापारियों को राष्ट्रीय राजधानी में दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। रेड्डी हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा कंपनी के प्रमुख हैं और शराब के कारोबार में लगे हुए हैं। वहीं बाबू Pernord Ricard नाम की एक कंपनी के प्रमुख हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों व्यवसायियों को दिल्ली आबकारी नीति धन शोधन मामले में ईडी की चल रही जांच में शामिल होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। यह कदम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से पूछताछ के बाद आया है। मामले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पांच जगहों पर छापेमारी की गई।

Web Title: Delhi Excise Policy Case ED arrests two businessmen including the head of the pharma company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे