Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति पर सख्त हुए एलजी सक्सेना, अधिकारी और नौकरशाह के खिलाफ करेंगे उचित कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 23, 2022 07:53 PM2022-07-23T19:53:56+5:302022-07-23T19:55:36+5:30

Delhi Excise Policy: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाल ही में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों को लेकर आबकारी नीति 2021-22 की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी।

Delhi Excise Policy 2021-22 Delhi LG VKSaxena directs CS submit report Officers and Civil Servants illegal amendments manish Sisodia | Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति पर सख्त हुए एलजी सक्सेना, अधिकारी और नौकरशाह के खिलाफ करेंगे उचित कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है। 

Highlightsमुख्य सचिव द्वारा इस महीने की शुरुआत में सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर की गई है।मनीष सिसोदिया दिल्ली की आप सरकार में आबकारी मंत्री भी हैं।शराब माफियाओं को 10 फीसदी के सीधे लाभ के लिए बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया था।

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना आबकारी नीति पर सख्त हो गए हैं। दिल्ली एलजी ने सीएस को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के अवैध संशोधन और कार्यान्वयन में अधिकारियों और सिविल सेवकों की भूमिका का विवरण देते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।  सक्सेना पहले ही केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश कर चुके हैं। उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर की थी।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने, संशोधन और कार्यान्वयन में घोर उल्लंघनों और जानबूझकर की गई चूक को गंभीरता से लेते हुए, उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से पूरे मामले में अधिकारियों और नौकरशाहों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।’’

सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने अधिकारियों की गतिविधियों, फाइल की जांच और उनके द्वारा निभाई गई भूमिका पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से लागू नयी आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के निकट विरोध प्रदर्शन किया।

उनके इस्तीफे की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार शराब कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए ''बड़े पैमाने पर'' भ्रष्टाचार में शामिल है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति (2021-22) में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के बाहर धरना दिया।

Web Title: Delhi Excise Policy 2021-22 Delhi LG VKSaxena directs CS submit report Officers and Civil Servants illegal amendments manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे