दिल्ली चुनावः ‘केजरीवाल आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत, जानिए मोबाइल नंबर और वेबसाइट के बारे में

By भाषा | Published: January 27, 2020 03:36 PM2020-01-27T15:36:15+5:302020-01-27T15:46:37+5:30

आप ने इस अभियान के तहत एक वेबसाइट और मोबाइल नंबर जारी किया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मन था कि मैं दिल्ली के हर घर और परिवार तक जाऊं, अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाऊं और अगर उनके कोई सवाल हैं तो उनका जवाब दूं

Delhi elections: 'Kejriwal at your door' campaign begins, know about mobile number and website | दिल्ली चुनावः ‘केजरीवाल आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत, जानिए मोबाइल नंबर और वेबसाइट के बारे में

शुरुआत के मौके पर ‘अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ’ के अध्यक्ष संजय गहलोत अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए। 

Highlightsअब यह सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसके माध्यम से मैं सीधे लोगों के घर तक दस्तक दूंगा।इसके साथ ही उसने मोबाइल नंबर 7690944444 भी जारी किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘केजरीवाल आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की जिसका मकसद चुनाव से पहले लोगों तक सीधे अपना संदेश पहुंचाना है।

आप ने इस अभियान के तहत एक वेबसाइट और मोबाइल नंबर जारी किया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मन था कि मैं दिल्ली के हर घर और परिवार तक जाऊं, अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाऊं और अगर उनके कोई सवाल हैं तो उनका जवाब दूं।

लेकिन यह व्यवहारिक नहीं था। ऐसे में मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं जनता से कैसे सीधे बात कर सकता हूं। अब यह सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसके माध्यम से मैं सीधे लोगों के घर तक दस्तक दूंगा।’’ आप ने http://welcomekejriwal.in नामक वेबसाइट तैयार की है।

इसके साथ ही उसने मोबाइल नंबर 7690944444 भी जारी किया है। केजरीवाल का कहना है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने से लोगों के मोबाइल पर एक लिंक पहुंचेगा और फिर वह लोगों से संवाद कर पाएंगे। इस अभियान की शुरुआत के मौके पर ‘अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ’ के अध्यक्ष संजय गहलोत अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए। 

English summary :
A website and mobile number have been released under Kejriwal at your door campaign. Initiating this campaign, Kejriwal told reporters, "I wanted to go to every house and family in Delhi, show my report card and answer them if I have any questions."


Web Title: Delhi elections: 'Kejriwal at your door' campaign begins, know about mobile number and website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे