जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सियासी गलियारे में गहमागहमी मची हुई है। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में 41 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा है कि शाहीन बाग की वजह से खराब आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी दिल्ली जीतने जा रही है।
स्वामी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'मैंने पहले कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की ओर से सड़क ब्लॉक किए जाने की वजह से खराब आर्थिक नतीजों के बावजूद बीजेपी करीब 41 सीटें जीतने जा रही है। अब मुझे विश्वास हो गया है कि बीजेपी 41+ सीटों के साथ जीतेगी।'
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (2 फरवरी) को सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी दिल्ली में अराजकता फैलाना चाहते हैं।
शाहीन बाग जैसे चीजें करके वो अराजकता फैलाना चाहते हैं। वहीं, योगी आदित्याथ ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहीन बाग में केजरीवाल खिला रहे हैं।
वहीं, दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार न होने के बावजूद भी मोदी जी ने दिल्ली की 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया, 40 लाख लोगों को मकान का ह़क दिलाया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को दुनिया में स्थापित कर रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली की गरिमा को आगे बढ़ाने का काम भी मोदी जी ही कर सकते हैं।