Delhi Elections: 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची?, नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से सीएम आतिशी और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 15, 2024 14:28 IST2024-12-15T13:53:39+5:302024-12-15T14:28:29+5:30

Delhi Elections: मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन, रघुविंदर शौकीन और मुकेश कुमार अहलावत क्रमशः ग्रेटर कैलाश, बाबरपुर, बल्लीमारान, नांगलोई जाट और सुल्तानपुर माजरा से चुनाव लड़ेंगे।

Delhi Elections AAP Names 38 Candidates Final List Check Kejriwal And Atishi's Seats Kejriwal fielded against Sandeep Dikshit see list | Delhi Elections: 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची?, नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से सीएम आतिशी और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsआम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की।मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी।अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली से लड़ेंगे।

Delhi Elections: आम आदमी पार्टी ने रविवार को आगामी दिल्ली चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। अरविंद केजरीवाल, आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और अमानतुल्ला खान सहित 38 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी सुप्रीमो नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को वर्तमान विधानसभा क्षेत्र कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। दिल्ली कैबिनेट में मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय को क्रमशः ग्रेटर कैलाश और बाबरपुर सीटों से टिकट दिया गया है।

सूची में शामिल अन्य वरिष्ठ नेताओं में दुर्गेश पाठक (राजिंदर नगर), सोमनाथ भारती (मालवीय नगर), सत्येन्द्र जैन (शकूर बस्ती), इमरान हुसैन (बल्लीमारान) और अमानतुल्ला खान (ओखला) शामिल हैं। आप ने मंत्री रघुविंदर शौकीन को नांगलोई से, मुकेश कुमार अहलावत को सुल्तानपुर माजरा से चुनाव मैदान में उतारा। आप दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेगी और कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

रमेश पहलवान को कस्तूरबा नागा से, सोम दत्त को सदर बाजार से मैदान में उतारा गया है। धनवती चंदेला को राजौरी गार्डन से, विशेष रवि को करोल बाग से, प्रमिला टोकस को आरके पुरम से और नरेश यादव को महरौली से टिकट मिला है। 38 नामों की घोषणा के साथ AAP ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 38 उम्मीदवारों के नामों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी। दिल्ली में फरवरी में चुनाव होने की उम्मीद है। इस सूची के मुताबिक पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव मैदान में होंगी।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उनके ही निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है। आप ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल कर राजधानी की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा था।

Web Title: Delhi Elections AAP Names 38 Candidates Final List Check Kejriwal And Atishi's Seats Kejriwal fielded against Sandeep Dikshit see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे