दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के हनुमान चालीसा पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हनुमान जी से आज के “लंकेश्वर” भी भयभीत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2020 12:18 PM2020-02-04T12:18:16+5:302020-02-04T12:21:00+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध पुलिस ने शुक्रवार (24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी। मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली के अरविंद केजरीवाल एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में खुद को बजरंग बली का सबसे बड़ा भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा सुना दी।

Delhi Election: Shivraj Singh Chauhan said on Kejriwal's Hanuman Chalisa - Today's "Lankeshwar" is also afraid of Hanuman kapil mishra aam aadmi party bjp | दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के हनुमान चालीसा पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हनुमान जी से आज के “लंकेश्वर” भी भयभीत

शिवराज का केजीवाल पर वार

Highlightsकपिल मिश्रा ने एक बार फिर विवादित टिपण्णी की है।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बोलो महाबली श्री हनुमान की जय!

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा  के ट्वीट के बाद अब भाजपा नेता व पूर्व मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जी से आज के “लंकेश्वर” भी भयभीत होते है। बोलो महाबली श्री हनुमान की जय!

बता दें कि मंगलवार को कपिल मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल और एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है।

कपिल मिश्रा ने लिखा 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा, ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।'

इससे पहले सोमवार को भी मिश्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। उन्होंने कहा था 'आप को अपना नाम बदल लेना चाहिए अब उनका नाम मुस्लिम लीग हो जाना चाहिए, वो वही राजनीति कर रहे हैं जो मुस्लिम लीग करती थी। कल उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सभा करने पर बैन हो जाना चाहिए। योगी जी के बोलने से कौन डरेगा। ये केवल 20%मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहें।'

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध पुलिस ने शुक्रवार (24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी। मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली के अरविंद केजरीवाल एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में खुद को बजरंग बली का सबसे बड़ा भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा सुना दी। दरअसल खुद को बड़ा हनुमान भक्त बताने पर एंकर ने उनसे हनुमान चालीस सुनाने को कह था, जिस केजरीवाल ने मान लिया और उसकी कुछ लाइनें गाकर सुनाईं।

मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था। ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया है । इससे पहले, दिन में चुनाव आयोग ने ट्विटर से उचित कदम उठाने को कहा क्योंकि विवादित ट्वीट से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं। चुनाव आयोग ने ट्विटर को कार्रवाई के बारे में भी बताने को कहा था ।

 

Web Title: Delhi Election: Shivraj Singh Chauhan said on Kejriwal's Hanuman Chalisa - Today's "Lankeshwar" is also afraid of Hanuman kapil mishra aam aadmi party bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे