दिल्ली चुनावः बे'कार' है मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री की पत्नी की अचल संपत्ति 65 लाख, भाजपा के नेगी की संपत्ति 1.29 करोड़

By भाषा | Published: January 20, 2020 07:51 PM2020-01-20T19:51:33+5:302020-01-20T19:51:33+5:30

कारोबारी व राजनेता नेगी ने 2018-19 में अपने आयकर रिटर्न में कुल 5.94 लाख रुपये की आय दिखाई थी। उनकी पत्नी रेणु नेगी एक ठेकेदार हैं और उन्होंने इसी अवधि के दौरान दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 4.09 लाख रुपये की आय दिखाई थी।

Delhi Election: Manish Sisodia, wife of Deputy Chief Minister is Rs 65 lakh, Negi's assets worth Rs 1.29 crore | दिल्ली चुनावः बे'कार' है मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री की पत्नी की अचल संपत्ति 65 लाख, भाजपा के नेगी की संपत्ति 1.29 करोड़

वाहन वाले ऑप्शन को उन्होंने खाली छोड़ दिया, यानी उनके पास कोई कार नहीं है।

Highlightsनेगी के पास कोई मोटरवाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास होंडा एक्टिवा है।सिसोदिया ने अपने एफिडेविट में बताया कि 2018-19 के हिसाब से उनके पास 4,74,888 रुपए की चल संपत्ति है। 2015 के एफिडेविट की बात करें, तो सिसोदिया के नाम पर मारुति स्विफ्ट थी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से खड़े हुए भाजपा के प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी के पास कुल 1.29 करोड़ रुपये की संपत्ति है, यद्यपि उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है।

कारोबारी व राजनेता नेगी ने 2018-19 में अपने आयकर रिटर्न में कुल 5.94 लाख रुपये की आय दिखाई थी। उनकी पत्नी रेणु नेगी एक ठेकेदार हैं और उन्होंने इसी अवधि के दौरान दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 4.09 लाख रुपये की आय दिखाई थी।

उन्होंने 16.4 लाख रुपये की चल संपत्ति दिखाई है जबकि उनकी पत्नी के पास 20.95 लाख रुपये की संपत्ति है। नेगी के पास कोई मोटरवाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास होंडा एक्टिवा है। उन्होंने 1.13 करोड़ की अचल संपत्ति दिखाई है जबकि उनकी पत्नी के पास 52 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उन पर कोई कर्ज या आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

भाजपा उम्मीदवार ने 2002 में पत्राचार के जरिये दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली थी। मनीष सिसोदिया ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषणा की थी कि उनके नाम पर कोई कार नहीं है और 2018-19 में उनकी चल संपत्ति 4,74,888 लाख रुपये थी।

सिसोदिया ने 2015 में अपने हलफनामे में जानकारी दी थी कि उन्होंने गाजियाबाद के वसुंधरा में अप्रैल 2001 में 5.07 लाख रुपये की संपत्ति ली थी। इस संपत्ति की 2015 में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये थी। अपने हालिया हलफनामे में आप नेता ने इसी संपत्ति का जिक्र किया है। हालांकि इसकी अनुमानित कीमत 2020 में बढ़कर 21 लाख रुपये हो गई। 

मनीष सिसोदिया ने एफिडेविट फाइल करके प्रॉपर्टी की भी सारी जानकारी दी। दस्तावेजों से पता चलाता है कि सिसोदिया के नाम पर अब कोई कार नहीं है। 2015 में कार थी। ये भी पता चला कि उनकी चल संपत्ति (जो इधर-उधर जा सके, स्थिर न हो) में पांच साल के अंदर 17 हजार रुपए की कमी आई है। सिसोदिया ने अपने एफिडेविट में बताया कि 2018-19 के हिसाब से उनके पास 4,74,888 रुपए की चल संपत्ति है। वाहन वाले ऑप्शन को उन्होंने खाली छोड़ दिया, यानी उनके पास कोई कार नहीं है।

वहीं 2015 के एफिडेविट की बात करें, तो सिसोदिया के नाम पर मारुति स्विफ्ट थी। कुल चल संपत्ति 4,92,624 रुपए थी. यानी 5 साल के अंदर सिसोदिया की संपत्ति से कार और 17 हजार रुपए कम हो गए हैं। 2020 को फाइल की गई एफिडेविट में सिसोदिया ने इसी प्रॉपर्टी का जिक्र किया, बताया कि उसकी कीमत अब 21 लाख हो गई है, वहीं उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 2015 में 20 लाख रुपए की थी। नए एफिडेविट में सिसोदिया की पत्नी की अचल संपत्ति 65 लाख रुपए की बताई गई है। 

Web Title: Delhi Election: Manish Sisodia, wife of Deputy Chief Minister is Rs 65 lakh, Negi's assets worth Rs 1.29 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे