Delhi Election: वोटिंग के दिन PM मोदी का ट्वीट, दिल्ली के युवाओं से की ये खास अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 10:06 IST2020-02-08T09:34:22+5:302020-02-08T10:06:34+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें।

Delhi Election: Kejriwal to women, PM Modi to the youth of Delhi, know what the Prime Minister told the youth | Delhi Election: वोटिंग के दिन PM मोदी का ट्वीट, दिल्ली के युवाओं से की ये खास अपील

मोदी ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के युवा भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर वोट करें।केजरीवाल ने कहा कि पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर जगहों पर वोटिंग शुरू हो गई है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान दे रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर वोट करें।

इसके अलावा,  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदान से ठीक पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर दिल्ली की महिलाओं से अपील की है। 

उन्होंने ट्वीट करके मतदान करने से पहले हर महिलाओं को अपने घर के पुरुषों से चर्चा करने के लिए कहा है। केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।''

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रारंभ हो गया है। दिल्ली के लोग घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनें सुबह से ही देखी जा रही है। ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है। यहां से  AAP ने अमानतुल्ला खां को इस चुनाव में उम्मीदवार बनाया है , वह कांग्रेस के परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी के खिलाफ मैदान में हैं। इश क्षेत्र को लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। 

Web Title: Delhi Election: Kejriwal to women, PM Modi to the youth of Delhi, know what the Prime Minister told the youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे