दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड-19 का टीका लगवाया

By भाषा | Published: April 3, 2021 02:51 PM2021-04-03T14:51:33+5:302021-04-03T14:51:33+5:30

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia gets Kovid-19 vaccine | दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड-19 का टीका लगवाया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड-19 का टीका लगवाया

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का टीका लगवाया।

टीका लगवाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र को उम्र सीमा तय किए बगैर टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘अस्पताल में आज परिवार सहित टीका लगवाया। प्रतिभावान वैज्ञानिकों, मेडिकल टीम और हर किसी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए टीका बनाया। केंद्र सरकार को उम्र सीमा तय किए बगैर हर किसी को टीका लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। मिल-जुलकर कोविड-19 का सामना करें।’’

वर्तमान में 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने सरकारी एलएनजेपी अस्पताल में अपने माता-पिता के साथ टीका लगवाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia gets Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे