दिल्ली: DCP विजयंत आर्य ने बकरीद के दिन समय से ड्यूटी पर न पहुंचने को लेकर जिले के 36 पुलिस कर्मी को किया निलंबित

By भाषा | Published: August 1, 2020 02:07 PM2020-08-01T14:07:59+5:302020-08-01T14:07:59+5:30

दिल्ली में 36 पुलिस कर्मी बकरीद के मौके पर अपने ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचे करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद डीसीपी ने इन सभी कर्मी को निलंबित कर दिया।

Delhi: DCP Vijayanta Arya suspended 36 police personnel of the district for not reaching duty on the day of Bakrid. | दिल्ली: DCP विजयंत आर्य ने बकरीद के दिन समय से ड्यूटी पर न पहुंचने को लेकर जिले के 36 पुलिस कर्मी को किया निलंबित

दिल्ली की डीसीपी विजयंत आर्य (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्वी दिल्ली स्थित मदीना मस्जिद में भी लोगों ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ नमाज अदा की।नोएडा सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद परिसर में बकरीद के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा की और देश की अमन और शांति के लिए दुआ मांगी।जामा मस्जिद व आसापास के क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के जवानों ने थर्मल स्क्रिनिंग करके लोगों को मस्जिद के अंदर जाने का अनुमति दी।

नयी दिल्ली:  ईद-उल-अजहा के मौके पर दिल्ली पुलिस के 36 कर्मियों को समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निलंबित पुलिस कर्मी उत्तर पश्चिमी जिले में तैनात थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा, “ईद-उल-अजहा के मौके पर पुलिस अधिकारियों को सुबह पांच बजे रिपोर्ट करना था लेकिन साढ़े छह बजे तक वह ड्यूटी पर नहीं आए जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मियों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लंबे समय से बकरीद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तैयारियां की थीं। कई सारे बैठक करके पुलिस कर्मी को इस दौरान विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय पर पहुंचने के लिए कहा गया था। लेकिन, इसके बावजूद समय पर नहीं पहुंचने पर इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जा रहा है बकरीद-

बता दें कि कोरोना काल में शनिवार को दिल्ली समेत पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। इस कड़ी में दिल्ली की ऐतिहासिक जामा और फतेहपुरी मस्जिद में भी ईद की नमाज पढ़ी गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिदों में शारीरिक दूरी से नमाज पढ़ी जा रही है। इसके लिए शुक्रवार को ही मस्जिदों में पीले और लाल रंग के निशान बना दिए गए हैं, जिनके अनुसार लोग नमाज पढ़ रहे हैं।

पूर्वी दिल्ली स्थित मदीना मस्जिद में भी लोगों ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ नमाज अदा की। वहीं, नोएडा सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद परिसर में बकरीद के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा की और देश की अमन और शांति के लिए दुआ मांगी।

 

Web Title: Delhi: DCP Vijayanta Arya suspended 36 police personnel of the district for not reaching duty on the day of Bakrid.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे