दिल्लीः सरदार पटेल कोविड केंद्र की शुरुआत, आईटीबीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें सबकुछ, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 26, 2021 04:28 PM2021-04-26T16:28:39+5:302021-04-26T16:30:21+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि सरकार शहर में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी

delhi covid 500 bed radha saomi care center sardar patel itbp helpline number | दिल्लीः सरदार पटेल कोविड केंद्र की शुरुआत, आईटीबीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें सबकुछ, देखें वीडियो

आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बातचीत की। 

Highlights1. 34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है।देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई।उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  कोविड से बहुत ही बुरा हाल है। इस बीच छतरपुर में राधा स्वामी परिसर में बना सबसे बड़ा कोविड सेंटर शुरू हो गया। 

सरदार पटेल Covid केयर सेंटर, छतरपुर, नई दिल्ली में आज सुबह 10 बजे से मरीजों का प्रवेश शुरू हुआ। जिला निगरानी अधिकारी (डीएसओ) द्वारा सभी प्रवेशों की सिफारिश की जा रही है। प्रवेश के प्रोटोकॉल को कम किया जा रहा है। आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बातचीत की। 

राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र खोले जाने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को इसका दौरा किया था और कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तरों के साथ इसे फिर से खोला गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्री को सूचित किया गया कि इस केंद्र की क्षमता को एक और सप्ताह में बढ़ाकर 1,000 बिस्तर किया जाएगा और इसके बाद 1,500 और अंतत: 2,000 बिस्तरों की क्षमता बनाई जाएगी।

बयान में कहा गया है कि इस केंद्र के लिए भारत तिब्बत सीमा बल ने 40 योग्य चिकित्सकों का दल पहले ही भेज दिया है, जिसे 120 विशेषज्ञ पैमेडिकल कर्मियों का दल मदद करेगा। इस केंद्र के रविवार को फिर से चालू होने की उम्मीद है।

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

011-26655547
011-26655548
011-26655549
011-26655949
011-26655969

सेना ने दिल्ली के सरदार पटेल कोविड अस्पताल में अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मी तैनात किये

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिये दिल्ली के सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और पराचिकित्सीय कर्मियों समेत अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, “2020 के 294 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के मुकाबले 2021 में (एएफएमएस द्वारा) 378 को तैनात किया गया है।” बयान में कहा गया कि इस बार (2021 में) 164 चिकित्सकों को तैनात किया गया है जबकि 2020 में 132 चिकित्सकों को लगाया गया था।

इसमें बताया गया, “पिछले साल सिर्फ 18 विशेषज्ञों की यहां सेवाएं ली गई थीं जबकि इस बार 43 विशेषज्ञ और 12 अति विशिष्टता वाले चिकित्सक तैनात किये गए हैं।” इसमें कहा गया कि इस बार यहां स्वास्थ्यकर्मियों को बेहद अल्प समय के नोटिस पर महज तीन दिन में तैनात किया गया।

इसमें कहा गया, “सेना के अस्पतालों में पहले से काम के दबाव के बावजूद इन विशेषज्ञों और अति विशिष्टता वाले चिकित्सकों को एसवीपी में तैनात किया गया है।” रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में 19 अप्रैल को जब एसवीपी केंद्र को कोविड-19 मरीजों के लिये फिर से शुरू किया गया तो उसके 250 बिस्तर महज दो घंटे में भर गए।

Web Title: delhi covid 500 bed radha saomi care center sardar patel itbp helpline number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे