दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 176 हुई, संक्रमण के मामले 11088

By स्वाति सिंह | Published: May 20, 2020 03:16 PM2020-05-20T15:16:16+5:302020-05-20T15:41:17+5:30

दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 11,088 हो गए हैं। कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए।

Delhi COVID-19 death toll mounts to 176; cases cross 11,000-mark | दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 176 हुई, संक्रमण के मामले 11088

दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 11,088 हो गए हैं।

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 176 हो गई है दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,088 पहुंच गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 534 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले 19 मई को संक्रमण के पांच सौ मामले सामने आए थे।

बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि मृत्यु जांच समिति (डेथ ऑडिट कमेटी) को विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मौत की कुल संख्या का तात्पर्य उन मामलों से है जहां मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 बताया गया है।

 

कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है। देशभर में अब तक कुल 3,303 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिनमें से सर्वाधिक 1,325 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई, 719 लोगों की मौत गुजरात में हुई।

Web Title: Delhi COVID-19 death toll mounts to 176; cases cross 11,000-mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे