कांग्रेस की दिल्ली में 12 दिसंबर को ‘महंगाई हटाओ रैली’, सोनिया और राहुल गांधी करेंगे संबोधित, पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर हल्ला बोल

By शीलेष शर्मा | Published: November 26, 2021 05:18 PM2021-11-26T17:18:18+5:302021-11-26T17:19:41+5:30

कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस रैली के आयोजन को लेकर जानकारी दी। पिछले दिनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्षों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में इस रैली के आयोजन को लेकर चर्चा हुई थी।

delhi Congress Rally Against Inflation 12 December Sonia and Rahul Gandhi will address prices of petrol, diesel and food items | कांग्रेस की दिल्ली में 12 दिसंबर को ‘महंगाई हटाओ रैली’, सोनिया और राहुल गांधी करेंगे संबोधित, पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर हल्ला बोल

हर परिवार खाने के तेल, दालों और खाद्य पदार्थों की असहनीय महंगाई से प्रभावित है।

Highlightsपीएम मोदी और महंगाई लोगों के जीवन के लिए अभिशाप बन गए हैं।हर परिवार की आय और बजट को बिगाड़ कर रख दिया है।सभी खाद्य पदार्थ एवं उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।

नई दिल्लीः कांग्रेस पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 12 दिसंबर को दिल्ली में ‘महंगाई हटाओ रैली’ आयोजित करेगी, जिसे पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

 

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के देश व्यापी जन जागरण अभियान के अंतिम चरण में इधर शरद पवार का जन्मदिन और दूसरी तरफ उसी  दिन 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी मेगा रैली राजधानी दिल्ली में आयोजित करेगी। संघठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने औपचारिक घोषणा की।

संसद सत्र के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित इस मेगा रैली का मकसद लोगों को महंगाई जैसे मुद्दे को लेकर झंकझोरना है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार पर दवाब बनाना। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस का यह शक्ति प्रदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा।

पार्टी नेताओं का कहना है कि आम जनमानस से जुड़े मुद्दे पर समूचा विपक्ष खामोश है जबकि कांग्रेस लगातार उन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है जिनका सरोकार आम लोगों से है। रैली में किसानों की एमएसपी ( समर्थन मूल्य )को कानूनी दर्ज़ा देने की मांग को लेकर कांग्रेस अपनी लड़ाई ज़ारी रखने की घोषणा करेगी। 

मेगा रैली को ‘महंगाई हटाओ रैली’ का नाम दिया गया है ,जिसकी घोषणा करते हुये के सी वेणुगोपाल ने कहा " देश के नागरिक भाजपा सरकार द्वारा जनित महंगाई और मूल्य वृद्धि के कारण असहनीय पीड़ा और वेदना सहने को मजबूर हैं। हर परिवार का बजट रौंद दिया गया है, यहां तक कि न्यूनतम पोषण भी लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है।

यहां तक कि प्रतिदिन रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री एवं उपयोग की अन्य वस्तुएं खरीदना भी मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार ने देश के नागरिकों की इस अभूतपूर्व पीड़ा और वेदना के प्रति अपनी आंखें मूंद ली हैं। मोदी सरकार द्वारा लोगों को कोई भी राहत दिए जाने की बजाय मीडिया के एक वर्ग की मदद लेकर जनता के इन महत्वपूर्ण मुद्दों से धार्मिक, विभाजनकारी बहस एवं बयानों द्वारा लगातार भटकाने की कोशिश की जा रही है।

सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आह्वान पर, कांग्रेस पार्टी इस विषय पर अपना विरोध जता रही है और लोगों की इस पीड़ा को पूरे देश में उठा रही है और, हम इन मुद्दों को संसद के अंदर व बाहर उठाते रहेंगे। रैली को सोनिया, राहुल सहित पार्टी के दूसरे बड़े नेता संभोधित करेंगे। 

Web Title: delhi Congress Rally Against Inflation 12 December Sonia and Rahul Gandhi will address prices of petrol, diesel and food items

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे