दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को तीन साल का एक और कार्यकाल मिला
By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:49 IST2021-07-06T19:49:49+5:302021-07-06T19:49:49+5:30

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को तीन साल का एक और कार्यकाल मिला
नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल और उनकी टीम को "बेहतरीन काम" के मद्देनजर एक और कार्यकाल की मंजूरी दे दी।
आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, आयोग का कार्यकाल तीन साल का होता है और यह मालीवाल का तीसरा कार्यकाल होगा।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “दिल्ली महिला आयोग बेहतरीन काम कर रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैंने आज मौजूदा आयोग को एक और कार्यकाल की मंजूरी दे दी। स्वातिजी और उनकी टीम को शुभकामनाएं। अच्छा काम करते रहें।”
मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल के निरंतर समर्थन के कारण ही आयोग को दिल्ली में लाखों महिलाओं और लड़कियों के जीवन को बदलने में सफलता मिली है।
केजरीवाल के ट्वीट पर मालीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “"हम माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को हमें यह मौका देने के लिए धन्यवाद देते हैं। उनके निरंतर समर्थन के कारण ही आयोग को दिल्ली में लाखों महिलाओं और लड़कियों के जीवन को बदलने में कामयाबी हासिल हुई है। आयोग की टीम पूरी ईमानदारी से दिल्ली के लोगों की सेवा करना जारी रखेगी। ”
उन्होंने कहा, “हमने आयोग के कामकाज में क्रांति ला दी है और आज आयोग देश भर में अपने अच्छे कामों के लिए जाना जाता है। हमने हजारों लड़कियों को तस्करी और वेश्यावृत्ति के रैकेट से छुड़ाया है।“ उन्होंने कहा कि आयोग के हस्तक्षेप से सैकड़ों बलात्कार पीड़िताओं के पुनर्वास में मदद मिली है। ”
मालीवाल ने केजरीवाल को आश्वासन दिया, "हम अगले तीन वर्षों में आयोग को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
मालीवाल का नव गठित दिल्ली महिला आयोग में पहला कार्यकाल 2015 से 2018 तक था। इसके बाद उन्हें 2018-2021 तक दूसरा कार्यकाल मिला। यह दूसरी बार है कि मालीवाल के कार्यकाल को विस्तार दिया गया है। जुलाई 2018 में भी उनके कार्यकाल को समाप्त होने से पूर्व विस्तार दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।