उपराज्यपाल से फिर भ‌‌िड़े केजरीवाल, भरी सभा में लहरा कर फाड़ी एलजी की रिपोर्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 30, 2018 08:41 AM2018-07-30T08:41:15+5:302018-07-30T09:10:37+5:30

Delhi Chief Minister tore Anil Baijal Report on CCTV :देश की राजधानी दिल्ली में सीसीटीवी लगवाने को लेकर फिर से बवाल खड़ा हो गया है।

Delhi CM Kejriwal, LG Anil Baijal, CCTV cameras, LG report on cctv | उपराज्यपाल से फिर भ‌‌िड़े केजरीवाल, भरी सभा में लहरा कर फाड़ी एलजी की रिपोर्ट

Delhi Chief Minister tore Anil Baijal Report on CCTV

नई दिल्ली, 30 जुलाईः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल में युद्ध छिड़ गया हैं। इस बार मामला देश की राष्ट्रीय राजधानी में सीवीटीवी लगाने को लेकर है। हाल ही में दिल्ली में सीसीटीवी लगवाने को लेकर उपराज्यपाल ने एक रिपोर्ट बनवाई। लेकिन केजरीवाल इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आरडब्ल्यूए व मार्केट एसोसिएशन के सम्मेलन के दौरान सीसीटीवी का उल्लेख करते हुए कहा, 'दिल्ली में सीसीटीवी लगाने से 50 फीसदी अपराध कम हो जाएंगे। इसी दौरान उन्होंने एलजी की उस रिपोर्ट को फाड़ दिया जिसमें उन्होंने सीसीटीवी लगवाने के लिए कुछ विशेष जगहों पर सीवीटीवी ना लगवाने की बात कही थी।


दिल्ली सरकार की वेबसाइट से भड़के केजरीवाल ने आईटी मंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली सरकार की वेबसाइट से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।

अधिकारियों ने आज बताया कि पिछले कुछ महीने से दिल्ली सरकार की इस वेबसाइट में समस्या आ रही है। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ महीने से सरकारी वेबसाइट के कभी खराब और कभी ठीक रहने से निराश हैं। पिछले चार दिन से वेबसाइट काम नहीं कर रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली के आईटी मंत्री को पत्र लिखा है और उनसे 24 घंटे के अंदर अनुपालन रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा है। मुख्यमंत्री ने मंत्री को समस्या के समाधान के लिये जितनी जल्दी संभव हो इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाने के लिये भी कहा।

उन्होंने मंत्री को आईटी सचिव को ‘‘कारण बताओ नोटिस’’ जारी करने का भी निर्देश दिया। पत्र में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘आईटी सचिव बहाने नहीं बना सकते और किसी जूनियर को इसके लिये जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं।’’ 

पत्र में यह भी कहा गया है कि केजरीवाल ने सचिव से 24 घंटे के अंदर लिखित जवाब मांगा है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आपत्ति दर्ज कराने के बाद वेबसाइट को कुछ ही घंटों में ठीक कर दिया गया।

(भाषा के इनपुट के साथ)

English summary :
Delhi Chief Minister Tore Delhi LG's Anil Baijal Report on CCTV: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday said "no mandatory permission" should be required from police to install CCTV cameras, as he tore apart a report of a panel set up by Lt Governor Anil Baijal.


Web Title: Delhi CM Kejriwal, LG Anil Baijal, CCTV cameras, LG report on cctv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे