यूनीफॉर्म में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहनों को सम-विषम योजना से छूटः केजरीवाल

By भाषा | Published: October 17, 2019 02:15 PM2019-10-17T14:15:32+5:302019-10-17T14:15:32+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए यह योजना लागू की जा रही है। केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘स्कूल यूनीफॉर्म पहने स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहनों को सम-विषम योजना से छूट मिलेगी।’’

Delhi CM Arvind Kejriwal: Vehicles carrying school students will be exempt from Odd-Even vehicle scheme. | यूनीफॉर्म में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहनों को सम-विषम योजना से छूटः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें स्वयं एवं उनके मंत्रियों तथा अधिकारियों को सम-विषम योजना से छूट नहीं मिलेगी।

Highlightsऐसे वाहनों को हालांकि स्कूल के समय के दौरान ही सड़क पर चलने की इजाजत होगी। नियम उल्लंघन पर 4,000 रुपये के जुर्माने का दंड होगा इससे पहले यह 2,000 रुपये था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूनीफॉर्म में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहनों को सम-विषम योजना से छूट मिलेगी। यह योजना चार नवंबर से 15 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए यह योजना लागू की जा रही है। केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘स्कूल यूनीफॉर्म पहने स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहनों को सम-विषम योजना से छूट मिलेगी।’’

ऐसे वाहनों को हालांकि स्कूल के समय के दौरान ही सड़क पर चलने की इजाजत होगी। योजना के तहत दोपहिया वाहनों को छूट मिलेगी। नियम उल्लंघन पर 4,000 रुपये के जुर्माने का दंड होगा इससे पहले यह 2,000 रुपये था। योजना से जिन व्यक्तियों को छूट मिली है उनमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उपाध्यक्ष, राज्यपालों, उच्चतम न्यायालय एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा न्यायाधीश शामिल हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें स्वयं एवं उनके मंत्रियों तथा अधिकारियों को सम-विषम योजना से छूट नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात, प्रवर्तन, रक्षा, अर्द्धसैनिक एवं दूतावास वाहनों को भी इससे छूट रहेगी। सरकार पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि जिस वाहन को कोई महिला चला रही हो या महिलाओं और दिव्यांगजनों को लेकर जा रहे वाहनों को इस योजना से छूट होगी। योजना के दौरान निजी सीएनजी वाहन प्रतिबंधित होंगे, जिनमें दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने वाले सभी गैर-मालवाहक वाहन भी शामिल होंगे। 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal: Vehicles carrying school students will be exempt from Odd-Even vehicle scheme.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे