'प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में उपवास करूंगा', दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये अपील

By स्वाति सिंह | Updated: December 13, 2020 17:07 IST2020-12-13T17:03:43+5:302020-12-13T17:07:11+5:30

किसान नेताओं ने रविवार को अपनी मांगों पर कायम रहते हुए कहा कि वे सरकार से वार्ता को तैयार हैं लेकिन पहले तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त करने पर बातचीत होगी।

Delhi CM Arvind Kejriwal says Will Fast In Solidarity With Protesting Farmers | 'प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में उपवास करूंगा', दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये अपील

'प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में उपवास करूंगा', दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये अपील

Highlightsनए कृषि कानून को किसानों के प्रदर्शन के बीच अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में सामने आए हैं।अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में उपवास करूंगा

नई दिल्ली: नए कृषि कानून को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में सामने आए हैं। सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा कि मैं आप कार्यकर्ताओं, समर्थकों और जनता से अपील करता हूं कि वे किसानों के समर्थन में कल एक दिन का उपवास करें। मैं भी कल उपवास करूंगा।'

वहीं, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोमप्रकाश ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मंत्रियों के साथ पंजाब के भाजपा नेता भी थे।

तोमर, सोमप्रकाश और पीयूष गोयल ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ वार्ता में सरकार का नेतृत्व किया था। एक अधिकारी ने बताया कि तोमर और सोमप्रकाश ने गृह मंत्री से मुलाकात की। यह अभी पता नहीं चल सका है कि बैठक में क्या बातचीत हुई।

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal says Will Fast In Solidarity With Protesting Farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे