वीडियो: मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल, भर आया गला, बोले- मनीष जी की बहुत याद आ रही है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 7, 2023 02:00 PM2023-06-07T14:00:37+5:302023-06-07T14:03:00+5:30

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बवाना के दरियापुर गांव में नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत की। इस दौरान केजरीवाल ने एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान वह जेल में बंद मनीष सिसोदिया को याद कर के भावुक हो गए। मंच पर ही केजरीवाल का गला भर आया और वह बोलते-बोलते अचानक चुप हो गए।

Delhi CM Arvind Kejriwal gets emotional as he remembers former education minister Manish Sisodia | वीडियो: मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल, भर आया गला, बोले- मनीष जी की बहुत याद आ रही है

मनीष सिसोदिया को याद कर के भावुक हो गए केजरीवाल

Highlightsमनीष सिसोदिया को याद कर के भावुक हो गए केजरीवालकहा- आज मनीष जी की बहुत याद आ रही हैकहा- इतने अच्छे आदमी को इन्होंने (बीजेपी ने) इतने महीनों से जेल में डाला है

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बवाना के दरियापुर गांव में नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत की। इस दौरान केजरीवाल ने एक सभा को भी संबोधित किया। लोगों को संबोधित करने के दौरान केजरीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को याद कर के भावुक हो गए। मंच पर ही केजरीवाल का गला भर आया और वह बोलते-बोलते अचानक चुप हो गए। हालांकि उन्होंने जलदी ही खुद को संभाल लिया।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। केजरीवाल ने कहा, "आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। यह उनका सपना था। ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए। उसे खत्म नहीं होने देंगे। मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। जिन्होंने झूठे आरोप लगाकर और फर्जी मुकदमे लगाकर इतने अच्छे आदमी को इन्होंने इतने महीनों से जेल में डाला है।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "उनको जेल में क्यो डाला है? देश में इतने बड़े-बड़े डाकू घूम रहे हैं। उनको नहीं पकड़ते हैं। मनीष सिसोदिया को जेल में इसलिए डाला क्योंकि वह अच्छे स्कूल बना रहा है। बच्चों को अच्छी पढ़ाई दे रहा है। यदि वह स्कूल नहीं बना रहा होता और बच्चों को नहीं पढ़ा रहा होता तो उसे जेल में नहीं डालते। उनको तकलीफ हो रही है कि अच्छे स्कूल बन रहे हैं, आम आदमी पार्टी का प्रचार होता है। मैं जहां भी जाता हूं देशभर में लोग यही बात करते हैं कि दिल्ली के स्कूल अच्छे हो गए, नतीजे अच्छे आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया यदि आपके लिए काम नहीं करते, उन्हें जेल नहीं होती।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें उनका सपना पूरा करना है उनके काम को नहीं रुकने देना है। बड़ी जल्दी वह बाहर आएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि सच्चाई कभी हार नहीं सकती है। भगवान साथ देता है, जो लोग सच पर चलते हैं उनका भगवान साथ देता है। वह जल्दी बाहर आएंगे और इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन जब तक वह अंदर हैं हमें दोगुनी स्पीड से शिक्षा क्षेत्र में काम करना है और बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है।"

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal gets emotional as he remembers former education minister Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे