दिल्ली : शाहीन बाग के बहाने  CM केजरीवाल का शाह पर हमला, कहा- देश का सबसे पावरफुल आदमी रास्ता नहीं खुलवा सकता!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2020 02:15 PM2020-02-04T14:15:20+5:302020-02-04T14:15:20+5:30

उन्होंने कहा कि अमित जैसे पावरफुल इंसान शाहीन बाग का एक रास्ता नहीं खुलवा सकते? खुलवा सकते हैं, लेकिन खुलवाना नहीं चाहते. क्योंकि वे पूरा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं।

Delhi: CM arvind Kejriwal attacked amit Shah bjp on the pretext of Shaheen Bagh, said- the most powerful man of the country cannot open the way! | दिल्ली : शाहीन बाग के बहाने  CM केजरीवाल का शाह पर हमला, कहा- देश का सबसे पावरफुल आदमी रास्ता नहीं खुलवा सकता!

केजरीवाल का शाह पर हमला

Highlightsशाहीन बाग के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'इससे फायदा भाजपा को हो रहा है।शाह ने कहा कि भाजपा चाहती ही नहीं कि शाहीन बाग का समाधान निकले।

दिल्ली विधान चुनाव के करीब आने से व नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया, शाहीन बाग समेत कई जगहों पर हो रहे आंदोलन की वजह से सियासी पारा चढ़ गया है। इसी बीच शाहीन बाग के बहाने केजरीवाल ने अमित शाह पर जोरदार हमला कर दिया है। 

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमित जैसे पावरफुल इंसान शाहीन बाग का एक रास्ता नहीं खुलवा सकते? खुलवा सकते हैं, लेकिन खुलवाना नहीं चाहते. क्योंकि वे पूरा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं।

शाहीन बाग के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'इससे फायदा भाजपा को हो रहा है। भाजपा चाहती ही नहीं कि शाहीन बाग का समाधान निकले। शाहीन बाग में एक रास्ता है, सारी लड़ाई उसकी है। वो रास्ता खुलने की जरूरत है। उसकी वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है।  वहां पर बसें नहीं जा पा रहीं, स्कूल बसें नहीं जा पा रहीं, एंबुलेंस नहीं जा पा रही है।

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह कल एक बजे कर अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान करे और जहां मन वहां बहस कराएं। बीजेपी जहां बोलेगी हम वहां बहस कराने को तैयार हैं। वह चाहे तो दो एंकर रख सकते हैं, एक उनकी पसंद का और एक हमारी पसंद का। 

केजरीवाल ने कहा, हम बीजेपी को कल एक बजे तक का टाइम देते हैं। वह अपना सीएम उम्मीदवार बताएं। अगर बताते हैं तो मैं उससे बहस को तैयार। अगर नहीं बताएंगे तो भी कल मैं इसी वक्त आपके सामने आऊंगा और सवालों के जवाब दूंगा और चर्चा करूंगा।'' दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और हमारा दोनों का घोषणा पत्र आ चुका है। हम चाहते हैं कि बीजेपी सीएम उम्मीदवार बताएं। फिर मैं उनके उम्मीदवार से बहस करने को तैयार हूं। बहस कहीं भी हो सकती है। जनता सीएम फेस जानना चाहती है। जनता अमित शाह के नाम पर वोट नहीं देगी।  

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे। बीजेपी बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?"

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "5 साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है। हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो।"

Web Title: Delhi: CM arvind Kejriwal attacked amit Shah bjp on the pretext of Shaheen Bagh, said- the most powerful man of the country cannot open the way!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे