कोविड बेकाबू, सीएम केजरीवाल बोले-दिल्ली में छह लाख बच्चे सीबीएसई परीक्षा देंगे, बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो...

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 13, 2021 01:46 PM2021-04-13T13:46:47+5:302021-04-13T14:49:37+5:30

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और अस्पतालों में बिस्तर की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बैंक्वेट हॉल जैसे वैकल्पिक स्थानों पर कोरोना वायरस रोगियों के लिए सुविधाएं देनी शुरू की हैं।

Delhi CM Arvind Kejriwal 6 lakh children write CBSE exams 13,500 cases last 24 hours request Centre | कोविड बेकाबू, सीएम केजरीवाल बोले-दिल्ली में छह लाख बच्चे सीबीएसई परीक्षा देंगे, बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो...

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई से आरंभ होंगी।

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जरूरत के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर अस्थायी कोविड-19 देखाभल केंद्र बनाए जाएंगे। दिल्ली में पर्याप्त संख्या में बिस्तर मौजूद हैं और खाली हैं। बैंक्वेट हॉल को जून 2020 में भी कोविड देखभाल केंद्र के तौर पर तब्दील किया गया था।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 13,500 मामले सामने आए हैं। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह लहर बहुत खतरनाक है। पिछले 10-15 दिनों के आंकड़ों के अनुसार, 65% रोगी 45 वर्ष से कम आयु के हैं। आपका स्वास्थ्य और जीवन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वे घर से तभी बाहर निकलें जब यह आवश्यक हो और सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन करें। 

साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करके ऑनलाइन परीक्षाओं समेत वैकल्पिक तरीके खोजने की अपील की। केजरीवाल ने सचेत किया कि परीक्षाएं आयोजित करने से संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल सकता है और परीक्षा केंद्रों में संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं।

उन्होंने मंगलवार की दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दिल्ली में छह लाख बच्चे सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षा देंगे। करीब एक लाख अध्यापक इसमें (इन परीक्षाओं के आयोजन में) शामिल होंगे। इनमें (परीक्षा केंद्रों में) संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आ सकते है, जिसके कारण व्यापक स्तर पर संक्रमण फैल सकता है।

बच्चों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं केंद्र से सीबीएसई परीक्षाएं रद्द करने की अपील करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि सीबीएसई ऑनलाइन परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अगली कक्षाओं में भेजने जैसे तरीकों को खोज सकता है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘कई देशों ने ऐसा किया है, भारत में भी कुछ राज्य ऐसा कर रहे हैं। कुछ वैकल्पिक तरीकों पर विचार किया जा सकता है। बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जा सकता है, लेकिन परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए।’’ सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई से आरंभ होंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस परीक्षाओं को रद्द या स्थगित करने की मांग तेजी से बढ़ रही है। 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal 6 lakh children write CBSE exams 13,500 cases last 24 hours request Centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे