एमसीडी चुनाव: "भाजपा आज अपने राजा-महराजाओं के साथ दिल्ली पर करेगी हमला...", बीजेपी के रोड शो पर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

By भाषा | Published: November 20, 2022 12:18 PM2022-11-20T12:18:17+5:302022-11-20T12:30:18+5:30

आपको बता दें कि भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने 20 नवंबर के दिन को ‘‘महा रविवार’’ करार दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा राष्ट्रीय राजधानी के संगम विहार इलाके में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

delhi cm aap leader Arvind Kejriwal take jibes BJP will attack Delhi with its kings and emperors 7 | एमसीडी चुनाव: "भाजपा आज अपने राजा-महराजाओं के साथ दिल्ली पर करेगी हमला...", बीजेपी के रोड शो पर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के रोड शो पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ बीजेपी दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी नेताओं को करारा जवाब देगी।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ‘‘राजा-महाराजाओं’’ के साथ राष्ट्रीय राजधानी पर हमला करेगी और जनता उन्हें ‘‘करारा जवाब’’ देगी। 

‘‘राजा-महाराजाओं’’ के साथ बीजेपी करेगी राजधानी पर हमला- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न रोड शो में हिस्सा लेने के मद्देनजर यह टिप्पणी की है। आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री एमसीडी चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आयोजित होने वाले 14 रोड शो में शिरकत करेंगे। 

भाजपा के रोड शो को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

इस पर बोलते हुए केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है और कहा है, ‘‘आज भाजपा दिल्ली पर हमला करने जा रही है। इनके कई राजा-महाराजा अपनी-अपनी सेनाएं लेकर चारों तरफ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं। लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने भाजपा और उसके उपराज्यपाल के हमलों का वीरता के साथ सामना किया है, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इन्हें करारा जवाब देगी।’’ 

रोड शो में भाजपा के ये नेताएं होंगे शामिल

भाजपा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि रोड शो में शामिल होने वाले नेताओं में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के उनके समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। 

आज होगा बीजेपी का ‘‘महा रविवार’’ वाला रोड शो

भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने 20 नवंबर के दिन को ‘‘महा रविवार’’ करार देते हुए कहा कि नड्डा राष्ट्रीय राजधानी के संगम विहार इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे। 

उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, जितेंद्र सिंह और मीनाक्षी लेखी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले रोड शो में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि एमसीडी के 250 वार्ड में चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को की जाएगी। 

Web Title: delhi cm aap leader Arvind Kejriwal take jibes BJP will attack Delhi with its kings and emperors 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे