दिल्ली: बुराड़ी अस्पताल के कथित यौन शोषण मामले में मुख्य सचिव ने दाखिल की जांच रिपोर्ट, भड़के मंत्री सौरभ भारद्वाज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 26, 2023 09:22 AM2023-12-26T09:22:25+5:302023-12-26T09:28:46+5:30

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से निर्देश मिलने के बाद सोमवार को कार्रवाई रिपोर्ट सौंप दी है।

Delhi: Chief Secretary filed investigation report in the alleged sexual abuse case of Burari Hospital, had an altercation with Minister Saurabh Bhardwaj | दिल्ली: बुराड़ी अस्पताल के कथित यौन शोषण मामले में मुख्य सचिव ने दाखिल की जांच रिपोर्ट, भड़के मंत्री सौरभ भारद्वाज

फाइल फोटो

Highlightsबुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य सचिव ने सौंपी रिपोर्टमुख्य सचिव नरेश कुमार की जांच रिपोर्ट पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है, जिससे पुलिस जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से निर्देश मिलने के बाद सोमवार को कार्रवाई रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में मुख्य सचिव ने सौरभ भारद्वाज द्वारा नोट में उठाए गए हर मुद्दे पर बिंदुवार जवाब दिया है।

सौरभ भारद्वाज के इस आरोप कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के प्रति नरम रुख अपना रही है, मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली पुलिस को पहले ही इस मामले को देखने के लिए कहा गया था और शिकायतकर्ता के बयान पुलिस द्वारा पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा, "बुराड़ी केस की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।"

इसके साथ ही मुख्य सचिव कुमार ने मामले की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति द्वारा की गई टिप्पणियों को भी साझा किया है। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को आंतरिक शिकायत समिति की अनुशंसा पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मुख्य सचिव ने आगे बताया कि उन्हें लिखे पत्र को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पहले ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था, जबकि उस समय तक उन्हें भारद्वाज का पत्र मिला भी नहीं था।

मुख्य सचिव ने आगे उल्लेख किया कि यह प्रस्तावित किया गया है कि सौरभ भारद्वाज के पीएस को निलंबित कर दिया जाना चाहिए और आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने के लिए एनसीसीएसए को भी यही सिफारिशें की गई हैं, जिसमें आरोप लगा है कि सौरभ भारद्वाज के पीएस ने पत्र आम आदमी पार्टी को भेजा है और वही पत्र बाद में दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारी को भी भेजा गया।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुख्य सचिव द्वारा की गई नोटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे मीडिया से एटीआर प्राप्त हुआ, जिसे सीएस कार्यालय ने उनके साथ साझा किया। दुख की बात है कि उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट भी मीडिया के साथ साझा की। जिससे पुलिस जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और आरोपी को मदद मिलेगी, जिसने कथित तौर पर गरीब संविदा महिला श्रमिकों से यौन संबंधों की मांग की थी।''

सौरभ भारद्वाज ने इसके साथ यह भी कहा कि जो रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है, उससे पुलिस जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मालूम हो कि बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला ने अपने सहकर्मियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीते रविवार को स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिया था कि वो बुराड़ी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न मामले में तुरंत एक जांच समिति बनाये और मामले की जांच करके दोषियों को चिन्हित करने का काम करें।

Web Title: Delhi: Chief Secretary filed investigation report in the alleged sexual abuse case of Burari Hospital, had an altercation with Minister Saurabh Bhardwaj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे