दिल्ली : रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:24 PM2021-04-12T19:24:34+5:302021-04-12T19:24:34+5:30

Delhi: Case registered against cafe owner for violating night curfew | दिल्ली : रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली : रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल दक्षिण दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में एक कैफे एवं बार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।

पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया कि रविवार की रात छापेमारी के दौरान कुछ लोगों से मारपीट की गई।

इसने बताया कि कालकाजी के एसडीएम के साथ मिलकर रविवार रात लगभग 11 बजे संयुक्त रूप से चुंबकिया कैफे एवं बार पर छापेमारी की गई, जहां रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन कर लोग एकत्रित हुए थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘रात्रि कर्फ्यू के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर हमने भादंसं की धारा 188 (लोकसेवक की तरफ से लागू आदेश का उल्लंघन) के तहत रेस्तरां मालिक पर मामला दर्ज किया।’’

दिल्ली सरकार ने महानगर में छह अप्रैल से 30 अप्रैल तक रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया है।

कैफे एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के बेटे द्वारा संचालित किए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर पुलिस ने पाया कि वर्तमान में एसीपी के बेटे का कैफे से कोई संबंध नहीं है और न ही छापेमारी के दौरान वह वहां मौजूद थे।

कैफे मालिक से पूछताछ में पता चला कि 2019 में जब यह खुला था तब एसीपी के पुत्र इससे जुड़े हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Case registered against cafe owner for violating night curfew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे