दिल्ली में कल पीएम मोदी करेंगे रोड शो, कई मार्ग बंद, घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2023 10:12 PM2023-01-15T22:12:31+5:302023-01-15T22:13:11+5:30

दिल्लीः संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक निकाले जाने वाले इस रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

delhi bjp pm narendra modi road show monday traffic advisory Patel Chowk to Jai Singh Road Sansad Marg see advisory before leaving home | दिल्ली में कल पीएम मोदी करेंगे रोड शो, कई मार्ग बंद, घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी

यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Highlightsयातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोड शो के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं, जिससे कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई भाजपा नेता शामिल होंगे।

संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक निकाले जाने वाले इस रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। यह रोड शो दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। पुलिस ने कहा कि रोड शो मार्ग के आसपास के इलाकों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

यातायात परामर्श के मुताबिक, अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

यातायात परामर्श में कहा गया है, “रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉल्सटॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।”

इसमें कहा गया है कि गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोल चक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्कल-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड-कस्तूरबा गांधी मार्ग पर यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है।

यातायात परमार्श में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को जाम की संभावना को देखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलने का सुझाव दिया गया है।

यातायात पुलिस ने सड़कों पर जाम से बचने के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने की अपील की है। यातायात परामर्श में कहा गया है, “सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें, क्योंकि इससे सामान्य यातायात प्रवाह बाधित होता है। अगर कोई असामान्य, अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए।” 

Web Title: delhi bjp pm narendra modi road show monday traffic advisory Patel Chowk to Jai Singh Road Sansad Marg see advisory before leaving home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे