दिल्लीः पीएम मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद और अनधिकृत कॉलोनियों के प्रधान, इसके पीछे है ये बड़ी वजह?

By रामदीप मिश्रा | Published: November 8, 2019 04:41 PM2019-11-08T16:41:19+5:302019-11-08T16:41:19+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 अक्टूबर को दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

Delhi BJP MPs and RWA office holders of unauthorized colonies, arrive to meet PM Modi at his residence | दिल्लीः पीएम मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद और अनधिकृत कॉलोनियों के प्रधान, इसके पीछे है ये बड़ी वजह?

File Photo

Highlightsदिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के बाद बीजेपी के सांसद, RWA के प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे।उनकी मुलाकात पीएम को धन्यवाद देने को लेकर है।

दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के बाद शुक्रवार (8 नवंबर) को प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। बीजेपी ने अनधिकृत कॉलोनियों को मोदी सरकार का बड़ा फैसला बता चुकी है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के बीजेपी सांसद और आरडब्ल्यूए के प्रधान से पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। उनकी यह मुलाकात प्रदेश में अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने के कैबिनेट के फैसले को लेकर है। यह सभी पीएम को उनके आवास पर धन्यवाद देने पहुंचे हैं।


बता दें कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बीजेपी ने कहा था कि यह दिवाली से पहले लोगों को 'सबसे बड़ा उपहार मिला है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह मोदी सरकार का एक 'ऐतिहासिक निर्णय' है। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 अक्टूबर को दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इस कदम से लगभग 40 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

केंद्र के इस निर्णय को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुनाने वाली है, जिससे उसे राजनीतिक फायदा मिले।

Web Title: Delhi BJP MPs and RWA office holders of unauthorized colonies, arrive to meet PM Modi at his residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे