Delhi: औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं को मारा था, उसके नाम पर सड़क का नाम रखना शर्मनाक, BJP युवा मोर्चा ने 'औरंगजेब लेन' पर लगाया 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' का पोस्टर

By आजाद खान | Published: May 20, 2022 07:49 AM2022-05-20T07:49:12+5:302022-05-20T07:54:42+5:30

दिल्ली के औरंगजेब लेन पर 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' के बैनर चिपकाने पर दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ ने कहा, ‘‘औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं को मार डाला और उनके धार्मिक स्थलों को नष्ट कर दिया। सड़क का नाम उनके नाम पर रखना शर्मनाक है।’’

Delhi Aurangzeb killed lakhs Hindus shameful name road after him BJP Yuva Morcha put up poster Baba Vishwanath Marg Aurangzeb Lane | Delhi: औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं को मारा था, उसके नाम पर सड़क का नाम रखना शर्मनाक, BJP युवा मोर्चा ने 'औरंगजेब लेन' पर लगाया 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' का पोस्टर

Delhi: औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं को मारा था, उसके नाम पर सड़क का नाम रखना शर्मनाक, BJP युवा मोर्चा ने 'औरंगजेब लेन' पर लगाया 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' का पोस्टर

Highlightsऔरंगजेब लेन पर ‘बाबा विश्वनाथ मार्ग’ का बैनर चिपकाए गए हैं।यह बैनर भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने चिपकाए हैं। इससे पहले दिल्ली भाजपा ने दिल्ली के करीब 40 गांवों का नाम बदलने के लिए सीएम को प्रस्ताव भी भेजा है।

नई दिल्ली: दिल्ली के औरंगजेब लेन पर ‘बाबा विश्वनाथ मार्ग’ का बैनर चिपकाए जाने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह बैनर भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने चिपकाया है। कार्यकर्ताओं के एक समूह ने गुरूवार को लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन की संकेतक पट्टिका पर 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' का बैनर चिपकाते हुए कहा कि मुगल बादशाह ने लाखों हिंदुओं की हत्या की है। 

आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर कर दिया गया था। यही नहीं भाजपा ऐसे कुल 40 गावों का नाम बदलना चाहती है जो मुगल शासकों के नाम पर है और इसके लिए पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास प्रस्ताव भी भेजा है। 

क्या कहा भाजयुमो के अध्यक्ष ने

बैनर चिपकाए जाने वाले मामले पर दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर विश्वनाथ मार्ग कर दिया है। इस पर रुखड़ ने कहा, ‘‘औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं को मार डाला और उनके धार्मिक स्थलों को नष्ट कर दिया। सड़क का नाम उनके नाम पर रखना शर्मनाक है।’’ 

सीएम अरविंद केजरीवाल से भाजयुमो ने की अपील

इस पर आगे बोलते हुए वासु रुखड़ ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मांग करता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार उन सभी सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों के नाम बदल दे, जिनमें मुगल शासकों के नाम हैं क्योंकि ये हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गश्त के दौरान उन्होंने साइनबोर्ड पर कथित बैनर देखा और उसे हटा दिया। 

भाजपा चाहती है 40 गांवों का नाम बदलना

इससे पहले भापजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यह कहा था कि भाजपा दिल्ली चाहती है कि दिल्ली के करीब 40 गांवों के नाम बदले जाए क्योंकि यह नाम ‘गुलामी का प्रतीक’ हैं। अभी तक नाम नहीं बदलने पर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने दिल्ली के सीएम को किसी एक समुदाय को खुश करने का भी आरोप लगाया है। 

भाषा इन्पुट के साथ

Web Title: Delhi Aurangzeb killed lakhs Hindus shameful name road after him BJP Yuva Morcha put up poster Baba Vishwanath Marg Aurangzeb Lane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे