शीला जी के CM रहते ही शुरू हो गया था कांग्रेस का पतन, दिल्ली चुनाव हार के बाद बोले पीसी चाको

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 10:33 AM2020-02-12T10:33:53+5:302020-02-12T10:43:42+5:30

पीसी चाको ने एएनआई को दिए अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस के पतन के दौरान आप पार्टी का उदय हुआ। जिसने पूरे कांग्रेस वोट बैंक को छीन लिया।

Delhi Assembly Result PC Chacko Said AAP took away the entire Congress vote bank | शीला जी के CM रहते ही शुरू हो गया था कांग्रेस का पतन, दिल्ली चुनाव हार के बाद बोले पीसी चाको

कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

Highlights चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक आप ने 53.57 फीसदी मतों के साथ कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की है।कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी।

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने आम आदमी पार्टी (आप) की जीत में कांग्रेस के वोटरों का योगदान बताया। पीसी चाको ने कहा, 'आप को दिल्ली में उन्हीं लोगों से वोट मिला है जो कभी कांग्रेस को अपना मत दिया करते थे। साल 2013 में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय में ही कांग्रेस पार्टी का पतन शुरू हो गया था। जिसका फायदा आप को मिला।'

पीसी चाको ने एएनआई को दिए अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस के पतन के दौरान आप पार्टी का उदय हुआ। जिसने पूरे कांग्रेस वोट बैंक को छीन लिया। इसके बाद हम इसे कभी वापस नहीं पा सके। यह अभी भी आप के साथ बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में वापसी का भरोसा भी जताया। चाको के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली में बड़ी वापसी करेगी। 

हालांकि, चाको ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्व में हुए दिल्ली में जहरीले प्रचार को जनता द्व्रारा नकारे जाने पर खुशी जताई। इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए वापसी का भरोसा दिलाया। 

#DelhiResults2020: The downfall of the Congress party started in 2013 when Sheila ji was the CM. The emergence of a new party AAP took away the entire Congress vote bank. We could never get it back. It still remains with AAP. pic.twitter.com/aIpjSqz6bd

— ANI (@ANI) February 12, 2020 ">

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक आप ने 53.57 फीसदी मतों के साथ कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को 38.51 प्रतिशत मत और आठ सीटों पर जीत मिली। वहीं, कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी।
 

Web Title: Delhi Assembly Result PC Chacko Said AAP took away the entire Congress vote bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे