दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-भाजपा ने पार्टी धुरंधरों को प्रचार में उतारने का लिया फैसला

By शीलेष शर्मा | Published: January 23, 2020 02:11 AM2020-01-23T02:11:48+5:302020-01-23T02:12:18+5:30

कांग्रेस की तर्ज पर ही भाजपा ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है. इनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, नितीन गडकरी, थावरचंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप पुरी, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल, जयराम ठाकुर, शिवराज सिंह चौहान, हर्षवर्धन, हेमामालिनी, सन्नी देयोल जैसे नाम हैं.

Delhi Assembly Elections: Congress-BJP decided to put Big party leaders in campaign | दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-भाजपा ने पार्टी धुरंधरों को प्रचार में उतारने का लिया फैसला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी कमर कस कर चुनाव जीतने की कोशिशों में जुट गई हैं.इन पार्टियों ने अपने-अपने दिग्गजों को प्रचार अभियान में उतारने का फैसला किया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी कमर कस कर चुनाव जीतने की कोशिशों में जुट गई हैं. इन पार्टियों ने अपने-अपने दिग्गजों को प्रचार अभियान में उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम चुनाव आयोग को सौंपे हैं जो पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, वी. नारायणसामी, मीरा कुमार, कपिल सिब्बल, राजबब्बर, शशि थरुर, हरीश रावत, शत्रुघ्न सिन्हा, नवजोत सिंह सिद्धू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, कीर्ति आजाद, शर्मिष्ठा मुखर्जी, फिल्म अभिनेत्री खुशबू जैसे नाम शामिल है.

कांग्रेस की तर्ज पर ही भाजपा ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है. इनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, नितीन गडकरी, थावरचंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप पुरी, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल, जयराम ठाकुर, शिवराज सिंह चौहान, हर्षवर्धन, हेमामालिनी, सन्नी देयोल जैसे नाम हैं.

आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार की पूरी कमान अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के हाथों में सौंपी है हालांकि अभी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की गयी है लेकिन माना जा रहा है कि 'आप' का पूरा प्रचार अभियान  इन दोनों नेताओं के इर्द-गिर्द घूमेगा.

आम आदमी पार्टी जहां अपनी सरकार के कामकाज पर जोर देकर प्रचार करेगी जिसमें फ्री बिजली, फ्री पानी जैसे मुद्दों को तरजीह दी जाएगी, वहीं कांग्रेस केंद्र और राज्य में सत्ता से बाहर होने के कारण शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों को गिनाएगी, साथ ही छत्तीसगढ़ सहित दूसरे कांग्रेस शसित राज्यों को भी प्रमुखता से मतदाताओं के सामने रखेगी.

भाजपा का पूरा चुनाव प्रचार अभियान नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द घूमेगा. धारा 370, राममंदिर, आयुष्मान भारत, जैसे मुद्दों को भाजपा प्रचार अभियान का हिस्सा बनाएगी. गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है जिसके परिणाम 11 फरवरी को घोषित होंगे.

Web Title: Delhi Assembly Elections: Congress-BJP decided to put Big party leaders in campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे