पूर्वांचल और बिहारी समुदाय पर सोच समझ कर बोले अरविंद केजरीवाल?, जदयू सांसद संजय झा बोले-एनडीए की प्रचंड जीत देखकर

By एस पी सिन्हा | Published: January 10, 2025 03:43 PM2025-01-10T15:43:58+5:302025-01-10T15:47:14+5:30

Delhi Assembly Elections 2025: लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने की सलाह और तेजस्वी यादव द्वारा इसका समर्थन न किए जाने के सवाल पर कहा कि मुद्दे पर परिवार से पूछना चाहिए कि क्या चल रहा है।

Delhi Assembly Elections 2025 JDU MP Sanjay Jha said aap foundation power rests people Bihar Purvanchal Chief spoke right Bihari community see video | पूर्वांचल और बिहारी समुदाय पर सोच समझ कर बोले अरविंद केजरीवाल?, जदयू सांसद संजय झा बोले-एनडीए की प्रचंड जीत देखकर

file photo

Highlightsनीतीश कुमार ने 'इंडिया गठबंधन' शब्द का विरोध किया था, लेकिन बात नहीं मानी गई।एनडीए के नेता लगातार अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी मतदाता कहा है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहारी समुदाय पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए कि उनकी सत्ता की नींव बिहार और पूर्वांचल के लोगों के योगदान पर टिकी हुई है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन कहा था कि दिल्ली में अचानक बिहार और यूपी के मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। यह इस बात को दर्शाता है कि यहां बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं को लाया गया है।

  

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के ऑफर पर संजय झा ने कहा कि हम केवल इतना जानते हैं कि 2025 का चुनाव हम एनडीए के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे। वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने की सलाह और तेजस्वी यादव द्वारा इसका समर्थन न किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर परिवार से पूछना चाहिए कि उनके बीच क्या चल रहा है। संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने 'इंडिया गठबंधन' शब्द का विरोध किया था, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई।

बता दें कि एनडीए के नेता लगातार अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार कर रहे हैं। लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। चिराग ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी मतदाता कहा है।

केजरीवाल जी का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल जी को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों?' उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास में यूपी और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है। देश और दुनिया भर से लोग नई दिल्ली आते है।

ऐसे में बिहारियों का अपमान करना एक सत्ताधारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है उसका परिणाम आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा। नई दिल्ली में एनडीए की प्रचंड जीत देखकर केजरीवाल जी बौखला गए है।'

Web Title: Delhi Assembly Elections 2025 JDU MP Sanjay Jha said aap foundation power rests people Bihar Purvanchal Chief spoke right Bihari community see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे