दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, इंडिगो विमान के नीचे अचानक आ गई कार, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: August 2, 2022 02:29 PM2022-08-02T14:29:21+5:302022-08-02T14:34:27+5:30

दिल्ली से पटना की उड़ान के लिए तैयार इंडिगो विमान (6E-2002) एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। फ्लाइट टेक ऑफ के लिए तैयार थी। इसी दौरान वहां पहिए के नीचे एक कार पहुंच गई।

Delhi Airport Go Ground Maruti vehicle stopped under nose area of Indigo aircraft for Delhi Patna | दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, इंडिगो विमान के नीचे अचानक आ गई कार, जानें पूरा मामला

इंडिगो विमान के नीचे अचानक आ गई कार (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsदिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए तैयार इंडिगो के एक विमान के नीचे कार आ गई।एयरक्राफ्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, ये विमान पटना के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।उड़ान को तय समय से रवाना कर दिया गया, मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, उड़ान भरने के लिए तैयार इंडिगो के एक विमान के नीचे कार आ गई। अब पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पूरे वाकये के दौरान फ्लाइट में यात्री भी बैठे हुए थे। ये विमान पटना के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। 

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से बताया गया कि इस घटना में एयरक्राफ्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। साथ ही कि व्यक्ति को भी चोट नहीं आई है। उड़ान को भी तय समय से रवाना कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इंडिगो का प्लेन 6E2002 के उड़ान के समय हुई घटना

इंडिगो का प्लेन 6E2002 पटना जाने के लिए उड़ान भरने को तैयार था। तभी प्लेन के पहिये के नीचे एक कार आ गई। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। गाड़ी वहां कैसे पहुंची, इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कार के ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट भी किया गया और उसका टेस्ट निगेटिव आया है। अधिकारी ड्राइवर से पूछताछ भी कर रहे हैं कि वह गाड़ी लेकर क्यों पहुंचा।

सूत्रों के अनुसार, यह विमान जहां खड़ा था वहां किसी गाड़ी को ले जाने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में ये ड्राइवर किस परिस्थिति में वे गाड़ी वहां ले गया, इसकी जांच की जा रही है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में विमानों से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी के कई मामले सामने आए हैं। कई विमानों की आपात लैंडिंग भी हुई है। इसके बाद डीजीसीए ने कुछ सख्त कार्रवाई भी की है। इसी के तहत DGCA ने स्पाइसजेट के 50 फीसदी उड़ानों पर आठ हफ्तों तक रोक लगा दी है।

स्पाइसजेट के विमानों में 19 जून से 18 दिनों की अवधि में तकनीकी खराबी के आठ मामले आए जिसके बाद डीजीसीए ने पिछले महीने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Web Title: Delhi Airport Go Ground Maruti vehicle stopped under nose area of Indigo aircraft for Delhi Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे