दिल्लीः सीएम एकनाथ शिंदे से मिले शिवसेना के 12 सांसद, लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात, जानें क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 04:11 PM2022-07-19T16:11:36+5:302022-07-19T16:11:36+5:30

मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 12 सांसदों से मुलाकात की है। 40 विधायकों के बाद अब शिवसेना के 12 सांसदों ने भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है और वे शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। 

Delhi 12 Shiv Sena MPs meet CM Eknath Shinde meet Lok Sabha Speaker Om Birla mumbai shivsena | दिल्लीः सीएम एकनाथ शिंदे से मिले शिवसेना के 12 सांसद, लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में शिवसेना के कुल 18 सांसद हैं।

Highlights40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती थी। विधायकों की बगावत के बाद से शिवसेना दो गुटों में बंट गई। राज्य में शिवसेना के कुल 18 सांसद हैं।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद से उद्धव ठाकरे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले उद्धव ठाकरे के 40 विधायक बागी हो गए जिसके चलते उन्हे सीएम पद से इस्तीफा तक देना पड़ा।

शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने कहा कि शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष से मुलाकात की, सदन में पार्टी के नेता को बदलने का किया अनुरोध है। शिवसेना सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष से मुलाकात की, विनायक राउत के स्थान पर राहुल शिवले को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया।

अब खबर ये है कि उद्धव गुट के सांसद भी शिंदे गुट के हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 12 सांसदों के साथ लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली दौरे पर एकनाथ शिंदे ने गहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। शाह से मीटिंग के बाद शिंदे सीधे लोकसभा स्पीकर के पास पहुंचे। उनके साथ शिवसेना के 12 सांसद भी थे।

शिंदे का शिवसेना पर दावा

 महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार से पहले शिंदे सोमवार की शाम को दिल्ली पहुंचे थे। वो एयरपोर्ट से सीधे महाराष्ट्र सदन पहुंचे। महाराष्ट्र से शिवसेना के एक सांसद ने दावा किया था कि सिवसेना के 12 से ज्यादा सासंद लोकसभा में अलग गुट बनाएंगे। वहीं सीएम की 12 सासंदों के साथ तस्वीर भी सामने आ गई है।

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने कल ही शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 के साथ ऑनलाइन मीटिंग की थी। राज्य में शिवसेना के कुल 18 सांसद हैं। दावा किया जा रहा है कि उनमें से 12 शिंदे गुट के साथ है। 

शिवसेना के 12 सांसद शिंदे गुट में 

बता दें कि विधायकों की बगावत के बाद से शिवसेना दो गुटों में बंट गई। जहां शिंदे गुट के विधायक शिंदे की शिवसेना को ही असली शिवसेना बता रहे थे। वहीं अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 12 सांसदों के साथ मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि अब शिंदे गुट शिवसेना पर दावा ठोक रहा है।

गौरतलब है कि 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती थी। शिवसेना के 50 विधायकों में से 40 शिंदे गुट में जाने के बाद अब 18 लोकसभा सांसदों में 12 शिंदे गुट में चले जाने से शिवसेना में फूट ज्यादा गहरी और साफ हो गई है।

Web Title: Delhi 12 Shiv Sena MPs meet CM Eknath Shinde meet Lok Sabha Speaker Om Birla mumbai shivsena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे