रक्षा मंत्री शहीद सम्मान यात्रा में भाग लेने पिथौरागढ़ आएंगे
By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:11 IST2021-11-19T20:11:00+5:302021-11-19T20:11:00+5:30

रक्षा मंत्री शहीद सम्मान यात्रा में भाग लेने पिथौरागढ़ आएंगे
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 19 नवंबर उत्तराखंड के सीमावर्ती पिथौरागढ़ जिले के झुलाखेत गांव में शहीद सम्मान यात्रा में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को यहां आएंगे।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि सिंह के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और अल्मोडा के सांसद अजय टम्टा भी होंगे।
चौहान ने बताया कि झुलाखेत में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रक्षा मंत्री शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।
शहीद सम्मान यात्रा पिथौरागढ़ जिले के 232 युद्ध शहीदों के घरों के आंगन की पवित्र मिट्टी लेकर देहरादून जाएगी।
यात्रा की शुरूआत भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य सवाड गांव से 15 नवंबर को की थी।
प्रदेश भर के शहीदों के घरों की मिट्टी का इस्तेमाल देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम के निर्माण में किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।