रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ भवन में ए-सैट मिसाइल के प्रारूप का अनावरण किया
By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:47 IST2020-11-09T22:47:38+5:302020-11-09T22:47:38+5:30

रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ भवन में ए-सैट मिसाइल के प्रारूप का अनावरण किया
नयी दिल्ली, नौ नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को उपग्रह भेदी मिसाइल (ए-सैट) के प्रारूप का डीआरडीओ भवन परिसर में अनावरण किया।
आधिकारिक बयान में बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी भी इस मौके पर मौजूद थे।
सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि ‘मिशन शक्ति’ देश की पहली ए-सैट मिसाइल थी जिसका 27 मार्च 2019 को ओडिशा में डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। इसमें पृथ्वी की निचली कक्षा में तेजी से घूम रहे एक भारतीय उपग्रह को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया था।
‘मिशन शक्ति’ के सफल संचालन से भारत दुनिया का चौथा देश बन गया जिसके पास बाह्य अंतरिक्ष में अपने संसाधनों की रक्षा करने की क्षमता है।
बयान में कहा गया कि इस अवसर पर सिंह ने वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी।
बयान के मुताबिक रेड्डी ने कहा कि ए-सैट प्रारूप को लगाने से डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को भविष्य में इस तरह के चुनौतीपूर्ण अभियानों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।