स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे राजनाथ सिंह, इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बनेंगे

By भाषा | Published: September 19, 2019 05:42 AM2019-09-19T05:42:53+5:302019-09-19T05:42:53+5:30

बृहस्पतिवार को उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारी मंत्री को ब्यौरा देंगे।’’ भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान के पहले बैच को बेड़े में शामिल कर लिया है।

Defence minister Rajnath Singh to fly in Tejas fighter jet on Thursday | स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे राजनाथ सिंह, इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बनेंगे

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरक्षा मंत्री दो सीटों वाले तेजस में बृहस्पतिवार को उड़ान भरेंगे। वह बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में एलएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री होंगे। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंत्री ‘‘स्वदेश निर्मित तेजस’’ के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह ‘‘उड़ान भर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे इन विमानों को उड़ा रहे भारतीय वायु सेना के पायलटों का मनोबल भी बढ़ेगा। बृहस्पतिवार को उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारी मंत्री को ब्यौरा देंगे।’’ भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान के पहले बैच को बेड़े में शामिल कर लिया है। रक्षा मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘मंत्री दो सीटों वाले तेजस में बृहस्पतिवार को उड़ान भरेंगे। वह बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे।’’

Web Title: Defence minister Rajnath Singh to fly in Tejas fighter jet on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे