जम्मू-कश्मीर: शहीद औरंगजेब के परिजनों से मिलने पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 20, 2018 11:10 AM2018-06-20T11:10:40+5:302018-06-20T13:13:41+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलावामा से दिनों आतंकियो द्वारा अगवा किए गए भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की निर्मम हत्या की गई।

defence minister nirmala sitharaman aurangzeb family jammu kashmir | जम्मू-कश्मीर: शहीद औरंगजेब के परिजनों से मिलने पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा

जम्मू-कश्मीर: शहीद औरंगजेब के परिजनों से मिलने पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा

जम्मू-कश्मीर, 20 जून : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा से दिनों आतंकियो द्वारा अगवा किए गए भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की निर्मम हत्या की गई। शहीद औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर पहुंचीं हैं। रक्षा मंत्री निर्मला ने यहां शहीद औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात की।

निर्मला ने काफी देर तक औरंगजेब के पिता से बात की. शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज मैंने औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया, ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने शहीद के परिवार के साथ बैठकर समय बिताया और परिवार की हौसला अफजाही की है।


सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को बीते दिनों अगवा किया गया था। जिसके बाद आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर अपने घर पुंछ लौट रहे थे। औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था।


औरंगजेब दस भाई-बहन है। औरंगजेब का नंबर चौथा था। हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद कासिम सेना में हैं। जबकि उनके दो छोटे बेटे मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शाबिर आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने वाले हैं। तारिक ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली है। और वो मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे में हैं, जो 22 जून को होना है। वहीं शाबिर ने मेडिकल और फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है और वो 27 जुलाई को होनेवाली लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हनीफ कहते हैं- 'हमारी फैमिली जवानों की फैमिली है।' 

Web Title: defence minister nirmala sitharaman aurangzeb family jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे