दीपिका पादुकोण को उठाना पड़ा जेएनयू जाने का खामियाजा, उनका 'स्किल इंडिया' का प्रमोशनल वीडियो ड्रॉप!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 03:29 PM2020-01-09T15:29:39+5:302020-01-09T15:29:39+5:30

बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दीपिका ने एसिड अटैक पीड़ितों और स्किल इंडिया पर बात की थी। ये वीडियो बुधवार को रिलीज किया जाना था।

Deepika Padukone had to bear the brunt of going to JNU, drop her promotional video of 'Skill India'! | दीपिका पादुकोण को उठाना पड़ा जेएनयू जाने का खामियाजा, उनका 'स्किल इंडिया' का प्रमोशनल वीडियो ड्रॉप!

दीपिका पादुकोण को उठाना पड़ा जेएनयू जाने का खामियाजा, उनका 'स्किल इंडिया' का प्रमोशनल वीडियो ड्रॉप!

Highlightsमंत्रालय का कहना है कि इस वीडियो का मूल्यांकन किया जा रहा है।45 सेकेंड के इस वीडियो में दीपिका पादुकोण देश के सभी नागरिकों को समान अवसर की बात कर रही हैं।

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई हिंसा के विरोध में अचानक जेएनयू पहुंची दीपिका को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। 'द प्रिंट' की रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार के स्किल इंडिया ने उनके एक प्रमोशनल वीडियो पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दीपिका ने एसिड अटैक पीड़ितों और स्किल इंडिया पर बात की थी। ये वीडियो बुधवार को रिलीज किया जाना था।

द प्रिंट ने बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के लिखा, 'स्किल इंडिया को प्रमोट करने करने के लिए दीपिका पादुकोण का यह वीडियो बुधवार को रिलीज किया जाना था। श्रम शक्ति भवन में यह वितरित भी कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार की घटना के बाद इसे ड्रॉप कर दिया गया।' हालांकि मंत्रालय का कहना है कि इस वीडियो का मूल्यांकन किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक 45 सेकेंड के इस वीडियो में दीपिका पादुकोण देश के सभी नागरिकों को समान अवसर की बात कर रही हैं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज हुई है। इस फिल्म में एसिड अटैक का सामना करने वाली लड़की की आपबीती दर्शायी गई है।

मंत्रालय इस वीडियो के मूल्यांकन की बात ऐसे समय में कर रहा है जब दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा मामले पर कैंपस में छात्रों से मिलने जा पहुंची। उन्होंने जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष से मुलाकात कर कहा कि उन्हें आयशी पर गर्व है।

Web Title: Deepika Padukone had to bear the brunt of going to JNU, drop her promotional video of 'Skill India'!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे