कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला स्वागतयोग्य, उम्मीद है केंद्र कश्मीर में भी गलती सुधारेगा: महबूबा
By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:14 IST2021-11-19T21:14:07+5:302021-11-19T21:14:07+5:30

कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला स्वागतयोग्य, उम्मीद है केंद्र कश्मीर में भी गलती सुधारेगा: महबूबा
श्रीनगर, 19 नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का केंद्र का फैसला स्वागतयोग्य कदम है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार अगस्त 2019 से जम्मू-कश्मीर में ‘‘की गयी गलतियों में सुधार करेगी और अवैध बदलावों को वापस लेगी।’’
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कृषि कानूनों को वापस लेने और माफी मांगने का फैसला एक स्वागतयोग्य कदम है, भले ही यह चुनावी विवशताओं और चुनावों में हार के डर से पैदा हुआ हो। विडंबना है कि भाजपा को वोट के लिए शेष भारत में लोगों को खुश करने की जरूरत है, कश्मीरियों को दंडित और अपमानित करने से उनके प्रमुख मतदाताओं को संतुष्टि मिलती है।’’
पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करने तथा तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा केवल अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए लिया गया था।’’
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को तोड़ने और अधिकार से वंचित करने के लिए भारतीय संविधान का अपमान केवल अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए किया गया था। मुझे उम्मीद है कि वे यहां भी गलतियां सुधारेंगे और अगस्त 2019 से जम्मू-कश्मीर में किए गए अवैध बदलावों को पलट देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।