दिसंबर को ‘गौरव माह’ के तौर पर मनाया जाएगा : राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: December 2, 2020 11:01 PM2020-12-02T23:01:32+5:302020-12-02T23:01:32+5:30

December will be celebrated as 'Pride Month': Rajnath Singh | दिसंबर को ‘गौरव माह’ के तौर पर मनाया जाएगा : राजनाथ सिंह

दिसंबर को ‘गौरव माह’ के तौर पर मनाया जाएगा : राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, दो दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश दिसंबर महीने को सशस्त्र बलों और इसके पूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए ‘‘गौरव माह’’ के रूप में मनाएंगे ।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में सहयोग देने की अपील की। सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश सैनिक बोर्ड के जरिए दिसंबर महीना को गौरव माह के तौर पर मनाएंगे।’’

सरकार की संस्था केंद्रीय सैनिक बोर्ड पूर्व सैन्यकर्मियों और उनपर आश्रितों के कल्याण के लिए नीतियां बनाता है ।

वर्ष 1949 के से यह दिवस शहीदों के साथ-साथ सैनिकों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के कल्याण और पुनर्वास के लिए सरकार द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) का गठन किया गया है। देश में 32 लाख से अधिक पूर्व सैनिक हैं और हर साल 60,000 सैनिक सेवानिवृत के बाद इसमें जुड़ जाते हैं।

सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं हमेशा देश की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए बहादुरी से लड़ती रही हैं। इस प्रक्रिया में कई बार उन्होंने अपने जीवन को भी दांव पर लगाया औऱ अपने परिवार को पीछे छोड़ दिया। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए हमारे पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और कल्याण, हमारे शहीदों और हमारे दिव्यांग सैनिकों के परिजनों की देखभाल की जिम्मेदारी हम सब नागरिकों की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘झंडा दिवस हमें इस कोष में योगदान करके इस जिम्मेदारी को पूरा करने का एक अवसर प्रदान करता है।’’ लोगों के स्वैच्छिक योगदान के माध्यम से 2019-20 के दौरान 47 करोड़ रुपये जुटाए गए। सिंह ने आशा जतायी कि लोग आगे भी इसी तरह सहयोग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: December will be celebrated as 'Pride Month': Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे