देवरिया (उप्र), 26 फरवरी देवरिया जिला मुख्यालय स्थित एक अदालत में एक वादकारी की शुक्रवार को मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक राम यश सिंह ने बताया कि बालकिशुन यादव (60) आज यहां अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में बहू की हत्या के मामले में पेशी पर आया हुआ था।
उन्होंने बताया कि वह अदालत की गैलरी में खड़ा था कि इसी दौरान अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।