उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'फास्ट-ट्रैक अदालत में होगी सुनवाई, अपराधियों को मिलेगी सख्त सजा'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 7, 2019 10:24 AM2019-12-07T10:24:01+5:302019-12-07T10:24:01+5:30

Yogi Adityanath: उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर गहरा दुख जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगी

Death Of Unnao Rape Victim: The case will be heard in a fast-track court, says Yogi Adityanath | उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'फास्ट-ट्रैक अदालत में होगी सुनवाई, अपराधियों को मिलेगी सख्त सजा'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव रेप मामले में अपराधियों को मिलेगी सख्त सजा

Highlightsयोगी ने कहा, उन्नाव रेप पीड़िता मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगीयोगी आदित्यनाथ ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर जताया गहरा दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक अदालत को सौंपा जाएगा।

उन्नाव रेप पीड़िता को गुरुवार को आरोपियों द्वारा जला दिए जाने के बाद गंभीर हालत में शुक्रवार सुबह दिल्ली के सफदजंग अस्पताल लाया गया था, जहां रात में उसकी मौत हो गई। रेप पीड़िता ने अपने बयान में रेप आरोपियों पर ही उसे जलाने का आरोप लगाया था।

गुरुवार को जलाए जाने के बाद महिला के शरीर का 90 फीसदी हिस्सा जल गया था। उसकी शुक्रवार को रात 11: 40 मिनट पर सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई, जहां उसे गुरुवार शाम को एयरलिफ्ट करके यूपी से लाया गया था।

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, महिला के शव को फॉरेंसिक विभाग को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा। अटोप्सी की रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी।

योगी ने कहा, उन्नाव रेप पीड़िता मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक अदालत में

एएनआई के मुताबिक, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस केस को फास्ट-ट्रैक अदालत को सौंपा जाएगा।  

योगी ने कहा, 'महिला की मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। इस मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक अदालत में होगी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।'

उन्नाव में इस साल महिलाओं के प्रति अपराध के मामले चर्चा में रहे। 2019 में जनवरी से नवंबर तक इस जिले में रेप के 86 और यौन उत्पीड़न के 185 मामले दर्ज किए गए हैं।

Web Title: Death Of Unnao Rape Victim: The case will be heard in a fast-track court, says Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे