जम्मू में छत्तीसगढ़ के विचाराधीन कैदी की मौत

By भाषा | Updated: September 28, 2021 17:37 IST2021-09-28T17:37:35+5:302021-09-28T17:37:35+5:30

Death of undertrial prisoner of Chhattisgarh in Jammu | जम्मू में छत्तीसगढ़ के विचाराधीन कैदी की मौत

जम्मू में छत्तीसगढ़ के विचाराधीन कैदी की मौत

जम्मू, 28 सितंबर जम्मू के एक अस्पताल में छत्तीसगढ़ के 50 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि जोहिदा राम को कोटभलावल की केंद्रीय जेल में रखा गया था तथा शनिवार शाम को गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि राम ने सोमवार को दम तोड़ दिया और बाद में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वह राजमिस्त्री के रूप में काम करता था तथा उसे भादंसं की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामले की सुनवाई का सामना करने के लिए फरवरी में हीरानगर उप जेल से कोटभलावल जेल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि वह अल्प रक्त-चाप से ग्रस्त था और जेल में उसका इलाज चल रहा था। शनिवार को उसका रक्तचाप बहुत गिर गया एवं जेल डॉक्टर की सलाह पर उसे जीएमसी ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of undertrial prisoner of Chhattisgarh in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे